कौशांबी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, लूट का आरोपी घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
कौशांबी जिले में पुलिस और लूट के आरोपी बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पइंसा थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस का संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बदमाशों से सामना हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीती रात पइंसा थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 20 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी लूट ली थी। इस घटना के बाद पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र में दबिश दी, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हुई। एक आरोपी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।