चायल चौकी इलाके में दबंगो का कहर जारी, महिलाओं पर हुआ हमला , चौकी प्रभारी की निष्क्रियता पर उठे सवाल पुलिस
👉 दबंगो ने आज फिर महिलाओ को पीटा, पहले भी पीड़िता 4 लोगो के खिलाफ दर्ज कराई थी एनसीआर, छीना 2 मोबाइल
👉 आज यही चारों फिर से कई महिलाओं को पीटे , छुट्टा घूम रहे आरोपी ,चायल चौकी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही ।
👉चायल चौकी इंचार्ज से मिलकर दबंग कर रहे गुंडई,आज तक पुलिस नहीं की कार्यवाही , महिलाओं पर दबंग कर रहे लगातार हमला ।
कौशांबी । जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने महिलाओं पर फिर से हमला किया। घटना के अनुसार, पीड़िता ने पहले भी चार आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आए दिन दबंग कोई न कोई घटना को अंजाम देते रहते है और चौकी पुलिस मिली हुई है इसलिए दबंगो के हौसले बुलन्द हैं। एक सप्ताह पहले भी दबंग की महिलाओं ने विमला देवी के ट्यूबवेल का तोड़ समान चुरा लिया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। नामजद एनसीआर होने के बाद भी चौकी प्रभारी ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे आज फिर दबंगो ने घटना को खुलेआम अंजाम दिया है।
आज उन्हीं आरोपियों—गुलाब, सचिन, सुमित, नितिन ,कोमल , तानी, रिया, शीलू और अन्य ने खेत में बुआई कर रहीं महिलाओं पर हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की, उनका मोबाइल छीन लिया और एक मोबाइल तोड़ भी दिया। ट्रैक्टर चालक को भी पीटा गया। इससे पहले भी इन आरोपियों ने पीड़िता विमला देवी के नलकूप का ताला तोड़कर सामान चुराया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बावजूद इसके, पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़िता और गांव के लोग चायल चौकी पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि दबंगों के दबाव में पुलिस मामले को नजरअंदाज कर रही है। इससे पीड़ित परिवार में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि महिलाओं को न्याय मिल सके और दबंगों पर लगाम लगाई जा सके।