जिले में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार, एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को पकड़ा ,ले गई प्रयागराज
👉 3 दिन पहले भी एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ टीएसआई को था पकड़ा , एक सप्ताह के अंदर दो रिश्वतखोरों को गया पकड़ा ।
👉 सदर तहसील मंझनपुर में भी सिर चढ़कर बोल रहा भ्रष्टाचार, एसडीएम की कार्यप्रणाली बनी चर्चा का विषय, मची है लूटमलूट
👉 तहसील न्यायालयों में मुकदमे है पेंडिंग,नहीं बैठते है कोर्ट में अधिकारी ,जिले के तीनों तहसील कोर्ट का है बुरा हाल ,जनता परेशान
कौशांबी । जनपद कौशांबी में लंबे समय से राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार की चर्चाएं आम हो गई थीं। आरोप थे कि यहां अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी का खेल खुलेआम चल रहा है, जहां जमीन के नामांतरण और नाप-जोख में भारी रिश्वत ली जाती थी। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि बिना रिश्वत दिए जमीन के कागज़ात नहीं बनाए जाते और अगर पैसा न मिले तो दाखिल-खारिज जैसी जरूरी प्रक्रियाएं भी लटकाई जाती हैं। यहां तक कि तहसील परिसर में रजिस्ट्रेशन के दौरान भी ₹4000 बिना रसीद के वसूले जाते हैं, जिसका कोई आधिकारिक हिसाब नहीं दिया जाता।
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल लालमन पाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब लेखपाल जमीन की नाप-जोख के बदले रिश्वत ले रहा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई ने पूरे जिले के राजस्व विभाग की पोल खोल दी है।
आश्चर्यजनक बात यह है कि इलेक्ट्रॉनिक साधनों और जागरूकता के बावजूद भ्रष्टाचार का यह गोरखधंधा बेरोक-टोक चलता रहा। हालांकि, इस ताजा घटना के बाद लोगों में उम्मीद जगी है कि अब जिम्मेदार अधिकारी इस तरह के मामलों पर सख्त कदम उठाएंगे। फिलहाल, एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार लेखपाल को प्रयागराज ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।