कलेक्ट्रेट में सम्राट उद्यान सभागार में आयोजित हुई पीएम सुनिधि योजना की समीक्षा बैठक, लक्ष्य के अनुरूप नहीं वितरित किया गया लाभार्थियों को ऋण
कौशांबी। जिले में कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में जिलाधिकारी (वि0/रा0) कौशाम्बी द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । इस बैठक में नगर निकायों और जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा योजना के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की गई। शासन द्वारा प्रथम ऋण (रु 10,000/-) के लिए 8013 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन केवल 7420 लाभार्थियों को ही ऋण दिया गया।
बता दें कि नगर निकायों मंझनपुर, अझुवा, चरवा और दारानगर कड़ाधाम द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की गई। द्वितीय ऋण (रु 20,000/-) के लिए 3881 के लक्ष्य के सापेक्ष 1996 लाभार्थियों को और तृतीय ऋण (रु 50,000/-) के लिए 365 के लक्ष्य के सापेक्ष 248 लाभार्थियों को ऋण दिया गया।
इस प्रगति पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने असंतोष व्यक्त करते हुए तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया।