Mon. Dec 23rd, 2024

कौशांबी जिले के पोस्टमार्टम हाउस का मामला ,शोक में डूबे परिजनों से होती है वसूली, लूट का अड्डा बना मर्चरी हाउस

कौशांबी । जिले के पोस्टमार्टम हाउस में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट की शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं। शोक में डूबे मृतकों के परिजनों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने से लेकर शव को सौंपने तक हर कदम पर पैसे की मांग की जा रही है, जो इस गहरे दु:ख में भी परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

अब पोस्टमॉर्टम हाउस भी बना भ्रष्टाचार का अड्डा,डीएम का ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही की मांग …

इस अवैध वसूली के काले खेल में राजेश नामक व्यक्ति का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है, जो जल्लाद के तौर पर जाने जाते हैं। इस व्यक्ति पर आरोप है कि वह मृतक के परिजनों से सीधे तौर पर सौदेबाजी करता है और बिना पैसे के कोई भी काम नहीं करता। शव की पर्ची काटने से लेकर, पोस्टमार्टम का नंबर लगाने और फिर शव वापस देने तक हर प्रक्रिया के लिए 1000 से 3000 रुपये तक की वसूली की जा रही है।

पोस्टमार्टम हाउस मे उपस्थित शोक में डूबे परिजन मजबूर….

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पहले तो उन्हें एक पर्ची के नाम पर पैसे देने पड़ते हैं, फिर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए और उसके बाद शव को वापस लेने के लिए भी पैसों की मांग की जाती है। इस अमानवीय वसूली के चलते शोकाकुल परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। परिजनों के पास इस लूट का कोई विकल्प नहीं बचता और मजबूरन उन्हें इस अवैध वसूली को सहन करना पड़ता है।

लोगो ने डीएम से हस्तक्षेप की किया मांग…

स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इस भ्रष्टाचार और अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए। लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस में चल रही इस लूट से न केवल परिजनों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि यह एक अमानवीय और संवेदनहीन कृत्य है।

कौशांबी का यह मामला एक गंभीर समस्या बन चुका है, जहां प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। परिजनों ने डीएम से मांग की है कि पोस्टमार्टम हाउस में हो रही इस अवैध वसूली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को इस तरह की अमानवीय परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।

– अमरनाथ झा, पत्रकार , 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें