Mon. Dec 23rd, 2024

फर्जी एनकाउंटर मामले में मुकदमा दर्ज का आदेश ,कौशांबी के एसओजी प्रभारी सहित 12 पर मुकदमा ,12 सितम्बर को चरवा क्षेत्र में पुलिस ने दिखाया था मुडभेड,

👉 कौशांबी में फर्जी मुडभेड़ मामले में कोर्ट से मुक़दमा दर्ज कर जांच के दिए आदेश , एसओजी प्रभारी सहित 12 पर मुकदमा 

👉 बीते एक साल पहले हुआ था चरवा क्षेत्र में इनकाउंटर , मीडिया ने पहले भी मुडभेड़ पर उठाया था सवाल…

कौशांबी । जिले में हुए फर्जी एनकाउंटर के मामले में सीजेएम प्रयागराज के आदेश पर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह समेत 12 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है । बाता दे कि कौशांबी में कई इनकाउंटर पुलिस और एसओजी  द्वारा किया है। ऐसे ही एक मामले मे प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने इनकाउंटर पर मुकदमा दर्ज करने का फैसला दिया है । कौशाम्बी के चरवा थाना पुलिस पर एक साल पहले फर्जी मुठभेड़ में एक युवक को मारने का आरोप लगा है।

कोर्ट ने यह आदेश कोरांव की अंजू देवी की अर्जी पर अधिवक्ता राकेश प्रताप सिंह की दलीलों को सुनकर दिया है । प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के हनुमानगंज पैतिहा गांव की रहने वाली अंजू देवी पत्नी नारायण प्रसाद सोनी ने या आरोप लगाया है । उसने कौशांबी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 सितंबर 2023 की सुबह चरवा थाना, कौशाम्बी की पुलिस एसओजी टीम व एक दर्जन पुलिसकर्मी जबरन उसके घर में घुस आए और उसके बेटे विजय कुमार सोनी को पकड़ लिया तथा गाली देते हुए मारने पीटने लगे । इसके बाद बेटे की हत्या करने की नियत से पुलिस अपहरण कर लिया है । 8 सितंबर 2023 को कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र में एक सोनार से हुई लूट के मामले को लेकर पुलिस ने 12 सितंबर को फर्जी मुठभेड़ दिखाते हुए उनके बेटे को गोली मार दी है । विजय गंभीर रूप से घायल था जिसको स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी 21 सितंबर 2023 को मौत हो गई है। अंजू देवी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद व तथ्यों का अवलोकन करने के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है । कोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।

_________________________________________________

क्या है पूरा मामला,चरवा मे हुई थी आभूषण व्यवसाई के यहां लूट 

बता दे कि घटना बीते 8 सितम्बर 2023 की है जो चरवा में आभूषण व्यवसाई के यहां लूट हुई थी। इस घटना के खुलासे में पुलिस लगी थी। पुलिस ने बदमाशो से मुठभेड़ दिखाया था, उस वक्त  एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में 2 गली लगी है, जबकि थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट से छूते हुए भी गोली निकल गई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किया है। बदमाशो ने शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी अनूप सोनी से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। घटना चरवा थाना इलाके के गुंगवा की बाग की है।

उस समय इस मामले मे एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया था कि चरवा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी से लूट की थी। घटना के बाद पुलिस टीम बदमाशो की तलाश में जुटी थी। देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश चरवा थाना इलाके के एक बाग में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण का बंटवारा कर रहें है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की । दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मौके से 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट के सोने चांदी के आभूषण और अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड़े गए चार बदमाशो में तीन के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है।

अमरनाथ झा पत्रकार , 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें