चौकी प्रभारी अभय कुमार का रिश्वत लेते वीडियो आया सामने, पुलिस कामिस्नर ने सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
प्रयागराज। जिले के थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय कुमार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है । प्रयागराज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने चौकी प्रभारी अभय कुमार को निलंबित कर दिया है और साथ ही इस मामले की जांच का आदेश भी जारी किए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह इंटरनेट मीडिया पर सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय कुमार का घूस लेते हुए एक वीडियो सोसल मीडिया में प्रसारित होने लगा है । इस वीडियो में वह चौकी में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। चौकी प्रभारी किसी मामले में रुपये के लेन-देन की बात कर रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उनको एक कागज पकड़ाया जाता है। इसी कागज के माध्यम से उनको रुपये भी दिए जाते हैं। चौकी इंचार्ज सामने वाले व्यक्ति से रुपए लेकर बगल में रख देते है । इस मामले का जब सोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है । यह शहर की दूसरी घटना है।