Mon. Dec 23rd, 2024

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की लखनऊ प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा आजादी के बाद से दलितों को धन, धरती और सामाजिक अधिकार में हिस्सा नहीं मिला है, आजाद समाज पार्टी लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की लखनऊ मे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राजधानी लखनऊ में हैदर कैनाल पर 16 किलोमीटर में बसी दलित बाहुल्य बस्तियां जो लगभग 100 वर्ष पुरानी है जिसको सरकार एलिवेटेड रोड का हवाला देकर ध्वस्त करके बहुजन समाज की बड़ी संख्या को बेघर करने की साजिश रच रही है । पूर्व में जिस प्रकार से लखनऊ में स्थित अकबरनगर बस्ती को ध्वस्त करते हुए बड़ी आबादी को बेदखल किया जिससे हजारों परिवार प्रभावित हुए जबकि भारत के प्रत्येक नागरिक को यह अधिकार एक उसकी रोटी कपड़ा मकान की मूलभूत सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए ।

वर्ष 2007 से 2012 वाली उत्तर प्रदेश सरकार में योजना लागू की गई थी जिसका नाम मान्यवर कांशीराम स्लम एरिया मालिकाना हक योजना था जिसके तहत उत्तर प्रदेश के किसी भी भूमि पर 10 वर्ष या उससे अधिक वर्षों से आवास बनाकर कोई भी भारत का नागरिक निवास कर रहा हो तो उसको विस्थापित ना करते हुए उसी स्थल पर 30-30 मी. का पट्टा रजिस्ट्री करके दिया जाए ऐसा सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया था…जबकि मौजूदा सरकार द्वारा इसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी मांग करती है कि सरकार इस जन विरोधी फैसले को तत्काल वापस ले।

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में भर्ती आई थी युवा उत्साहित थे, फिर पेपर लीक हो गया । उन बच्चों की मां बहने आस लगाए बैठी हैं, जल्द से जल्द दोबारा पेपर कराया जाए । इसके साथ ही पत्रकारों पर जिस तरह से हमले हो रहे उनकी आवाज को दबाया जा रहा है ये बंद होना चहिए । जिस तरह से सरकार धर्म के आधार पर शोषण कर रही है, कावड़ यात्रा को लेकर दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे नाम लिखना अनिवार्य होगा ये बेहद दुखद है । इस तरह के आदेश देने वाले अधिकारियों को फटकार लगाएं अगर ये मुख्यमंत्री जी का आदेश है तो इसे वापस ले । आजाद समाज पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी ।

अमर नाथ झा पत्रकार  ,9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें