Mon. Dec 23rd, 2024

सांसद विनोद सोनकर का कई पार्ट में वीडियो वायरल,नाराज सांसद ने लिखाया अज्ञात में मुकदमा,कुछ माह पुराना है वीडियो

👉 वायरल वीडियो से बौखलाए सांसद विनोद सोनकर, दर्ज कराया कोतवाली में मुकदमा । अब तक कई विनोद सोनकर और इंद्रजीत सरोज के भी कई वीडियो हो चुके है वायरल ।

कौशाम्बी। जिले में कई दिनो से भाजपा सांसद एवम बीजेपी प्रत्यासी बिनोद सोनकर का कई पार्ट में पुराना बीडीओ वायरल हो रहा है। इसी भी से बौखलाए सांसद में कोतवाली मंझनपुर में अपराध संख्या 132 मे दिनांक 8 मई 2024 को अज्ञात के खिलाफ धारा 500 ,120B , 66D के तहत मुकदमा लिखाया है । पुलिस अब मामले की जांच करेगी ।

बता दे कि टन टना टन टन सांसद विनोद सोनकर का कई पार्ट में एक पुराना वीडियो सोसल मीडिया मे वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो से सांसद बौखला गए और थाने मे अज्ञात मे मुकदमा लिखा दिया। कई दिनो से सांसद का एक पुराना वीडियो वायरल है, विनोद सोनकर जिसमे 50 करोड़ की जमीन को 25 करोड़ लेकर रजिस्ट्री कराने की बात कर रहे है टन टना टन टन।

इस वीडियो में और भी तमाम बाते कर रहे सांसद,जो इनकी बदजुबानी का वायरल हो रहा है  । विनोद सोनकर के वीडियो कई पार्ट में वायरल हो रहा है जिससे सोनकर ने एसपी को पत्र लिखकर रिपोर्ट दर्ज कराई है । वीडियो सोनकर के घर का है जहां कई लोग उनके साथ बैठकर बाते कर रहे हैं और जमीन झूंसी में 4 बीघा बताई जा रही है । इसी के सौदे के दरम्यान अन्य तरह तरह कि बाते भी वीडियो में मौजूद है जो कई पार्ट में वायरल हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें