Mon. Dec 23rd, 2024

बोलेरो सवार बदमाशों ने सिपाही को मारी टक्कर-सिपाही की मौत, बदमाश हुए फरार ,एसपी, सीओ मौके पर पहुंचे, बदमाशों को नही पकड़ सकी पुलिस

👉 बकरा चोरी कर भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशो का पीछा कर रहे सिपाही की एक्सीडेंट से मौत । पीआरवी पुलिस ने दी थी सूचना 

👉 टक्कर मारकर बुलेरों सवार बदमाश हुए फरार,नही पकड़ सकी पुलिस , सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यवाही ।

👉 सवालों के घेरे में है इंस्पेक्टर की भूमिका ,घटना के बाद भी क्या कर रहे थे इंस्पेक्टर , क्या अन्य थाने की पुलिस को वायरलेस से दी गई सूचना ,आखिर कहां उड़ गई बुलेरो…

कौशाम्बी। जिले के थाना सराय अकिल क्षेत्र में सुबह बदमाशों को बैरियर लगा कर रोकने के दौरान बुलेरो से सिपाही को टक्कर मार देने से उसकी मौत हो गई है।
बुलेरी सवार बदमाश सिपाही को टक्कर मारते ही फरार हो गए हैं, जबकि हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई है । यह घटना रात 3 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है । बता दें कि बोलेरो सवार बकरी चोर बदमाश चौकी तिल्हापुर क्षेत्र के पुरखास की तरफ से चोरी करके जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने क्षेत्र में खड़ी पीआरबी पुलिस को सूचना दी । पीआरबी पुलिस की सूचना पर थाने के सिपाही अभिषेक गुप्ता और अवनीश कुमार दुबे ने पटेल चौराहा के पास बैरियर लगाकर बुलेरो को रोकने की कोशिश की जहां पर बोलेरो ने सिपाही को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए क्या कार्रवाई की ,क्या इन्स्पेक्टर द्वारा वायरलेस कर अन्य थाने की पुलिस को सूचना दी गई, आखिर बोलेरो सवार कहां गायब हो गए ,आखिर इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने क्या कदम उठाए आदि पुलिस के लिए बड़ा सवाल है ।

सिपाही अवनीश कुमार दुबे बलिया जिले का रहने वाला था और 2018 में पुलिस मे भर्ती हुआ था । सिपाही थाना सराय अकिल के तिल्हापुर चौकी में तैनात था । घटना की सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ चायल सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए है । वही पुलिस क्षेत्र में लगे हुए CCTV कैमरे की फुटेज के माध्यम से वाहन और घटना की पड़ताल कर रही है।

इस मामले में जब सीओ चायल मनोज रघुवंशी से बात हुई तो उन्होंने कहा की एक बोलेरो गाड़ी का पीछा करते समय थाना सराय अकिल क्षेत्र के पटेल चौराहा के पास टक्कर मार दिया गया जिससे सिपाही की मौत हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें