Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की किया समीक्षा, सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शासन के निर्देशानुसार रोस्टरवार जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नामित नोडल अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को स्टॉल के माध्यम से ग्रामवासियां को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें।

उन्हांने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन के पात्र लाभार्थियों का तत्काल आवेदन करवाकर तथा जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड के लिए पात्र लोगों का आवेदन करवाकर लाभान्वित कराने के भी निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बतादें,कि शासन के निर्देशानुसार रोस्टरवार जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जायेंगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेष कर वंचित लोगों को जागरूक करना,विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना आदि है।

__________________________________________________

ग्राम पंचायत-पहाड़पुर, चकसहनपुर, उजहिनी हसनपुर, चित्तापुर, रक्सराई, थोन, देवरा, शोभना, हर्रायपुर, फैजुल्लापुर एवं बैरमपुर में आज आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम

कौशाम्बी। जनपद की ग्राम पंचायत-पहाड़पुर,चकसहनपुर, उजहिनी हसनपुर,चित्तापुर,रक्सराई, थोन,देवरा,शोभना,हर्रायपुर, फैजुल्लापुर एवं बैरमपुर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।“विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं लोन से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया।किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें