Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम ने किया उदयन सभागार मे बैठक,कहा 31 दिसम्बर के बाद यदि सड़को पर मिले आवारा पशु तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी  ए0के0 सागर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर आवारा घूम रहें निराश्रित गोंवंशों को पकडकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाना है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 से अभियान के अन्तर्गत अब तक गौशालाओं में संरक्षित किये गये गोवंशों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि पशु चिकित्साधिकारियों से समन्वय कर शत-प्रतिशत निराश्रित गोंवंशों को पकडवाकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय । 31 दिसम्बर 2023 के बाद कोई भी निराश्रित गोवंश सड़को पर घूमते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही किया जायेंगा।

जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डों में कैटिल कैचर की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि विकास खण्ड-चायल, मूरतगंज, नेवादा, कौशाम्बी एवं सिराथू में कैटिल कैचर अभी तक क्रय नहीं किया गया है,जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर कैटिल कैचर क्रय करने के निर्देश दिए है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओ के लिए चिन्हित चारागाहों में शत-प्रतिशत नैपियर घास की बुआई सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व ई0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें