पुलिस ने पकड़ी 32 लाख की अवैध शराब ,हरियाणा से ले जा रहे रहे थे बिहार
कौशाम्बी। एसटीएफ यूनिट प्रयागराज द्वारा थाना सैनी क्षेत्र के अन्तर्गत 32 लाख की शराब बरामद की गई है । एसटीएफ व सैनी पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ा है जो हरियाणा से अवैध शराब का कंटेनर लेकर बिहार ज रहा था । बता दें कि कंटेनर से 32 लाख रुपए की 168 पेटी हरियाणवी शराब बरामद हुई है । लकड़ी की पेटी की आड़ में 5364 बोतल अवैध शराब को पकड़ा गया है । इस मामले की जानकारी होते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी सैनी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए है । यह पूरा अवैध शराब के कंटेनर का मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा हाइवे पर पकड़ा गया है ।
इस शराब के संबंध में क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेस विश्वकर्मा ने बताया की एक कंटेनर अवैध हरियाणवी शराब को लेकर बिहार जा रहा था ,सूचना पर एसटीएफ व सैनी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है और इस पर कार्यवाही की जा रही है।
–