एसपी ने किया वैशकांटी गांव मे पैदल मार्च, हिस्ट्री शीटरो की भी की गई तलास, क्षेत्र का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा आईटीबीपी के जवानों के साथ किया पैदल मार्च । पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ आज सुबह 05:30 बजे से थाना करारी क्षेत्र अंतर्गत पैदल मार्च किया गया तथा सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर (21 हिस्ट्रीशीटर) वाले गांव बैसकाटी की चारों तरफ से घेराबंदी करके हिस्ट्रीशीटर व उनके घरों को चेक किया।
पैदलमार्च के दौरान नगर वासियों को चुनाव आचार संहिता के नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और बिना किसी भय और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने के संबंध में पुलिस अपर अधिक्षक ने वार्ता की गई। इसके साथ ही व्यापारियों से बातचीत कर भयमुक्त माहौल के लिए आश्वसन दिया गया । क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं को चेक किया गया। मौके पर मौजूद आस पास के मतदाताओं से भी बातचीत की गयी।