सीडीओ ने की समीक्षा बैठक,सभी बीडीओ रहे मौजूद
कौशांबी। आज 2 दिसंबर 2022 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्य मंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 की समीक्षा की गई। समीक्षा में निर्देशित किया गया कि जनपद को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6513 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी स्वीकृति अविलम्ब करा लिया जाए। इस बात का अवश्य ध्यान रहे कि किसी अपात्र लाभार्थी के आवास की स्वीकृति न कराया जाए।
अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि प्राप्त हो गई है, उनसे संपर्क कर जल्द से जल्द प्रथम किश्त का उपभोग कराते हुए 2nd किस्त निर्गत कराएं।जिससे ससमय आवासों को पूर्ण कराया जा सके।