Mon. Dec 23rd, 2024

वर्दी के नशे में अंधा हुआ दरोगा दीपक मिश्रा,चौकी इंचार्ज आर्का महावीरपुर के कारनामों से त्रस्त है क्षेत्रीय लोग, रक्षाबंधन के दिन शाम को चेकिंग लगाकर किया कई दर्जन महिलाओं और बाइक सवारों को परेशान, बातचीत करने पर महिलाओं से भी किया बदतमीजी से बात

👉 म्योहर के बड़े तालाब चौराहा पर रक्षाबंधन के दिन शाम लगाकर चेकिंग कई दर्जन बाइक सवारों एवं महिलाओं को किया परेशान ,किया बदतमीजी से महिलाओं से भी बात ।

👉 मुख्यमंत्री के आदेश को भी नहीं मानता बिगड़ैल दरोगा, एसपी से हुई शिकायत तब चौराहा छोड़कर भागा दरोगा ।

करारी थाना क्षेत्र के आर्का महावीर पुर चौकी इंचार्ज दीपक मिश्रा की खुलेआम गुंडई । दलालों के इशारे पर करता है इंचारजी, खुलेआम करता है वर्दी के नशे में गुंडई । लोगों से करता है बदतमीजी आखिर कब उतरेगा वर्दी के नशा का घमंड । वर्दी वाला गुंडा के नाम पर मशहूर है दरोगा दीपक मिश्रा । कब देंगे उच्च अधिकारी इस बिगड़ैल चौकी इंचार्ज की तरफ ध्यान । अब तक इसकी वजह से हो चुके हैं कई घटनाएं, हर बार बच निकलता है बिगड़ैल घमंडी दरोगा । एक जाति विशेष के दम पर करता है दलाली , और दलितों को करता है खुलेआम उत्पीड़न । छोटी-मोटी घटनाओं मे भी करता है दोनों तरफ से अवैध वसूली नहीं दर्ज करता रिपोर्ट । अवैध उगाही के मामले मे है मशहूर दरोगा । आखिर कब देंगे उच्च अधिकारी ध्यान , इलाके में बना है चर्चा का विषय ।

आज जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर समस्त महिलाओं को संसाधन मुहैया करा कर छूट दिया है कि किसी को कोई परेशानी ना हो लेकिन वही चौकी इंचार्ज दीपक मिश्रा ने म्योहर बड़े तालाब चौराहा पर कई दर्जनों लोगों को बाइक से रुकवा कर महिलाओं को परेशान किया और कई लोगों को चालान भी किया । वहीं आज महिलाए रक्षा बन्धन के अवसर पर काफी देर तक रही परेशान । महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर आधा घंटा तक परेशान रही,महिलाएं से भी बात करने पर चौकी इंचार्ज ने किया बदतमीजी से बात। कई बाईक सवार लोगों से व महिलाओं के साथ भी किया बदतमीजी से बात और बाइक चलाने वालों के साथ किया गाली गलौज ।

यदि किसी ने कुछ कहा तो धमकी देते हुए कहा कि जहां ,जिसको शिकायत करना हो कर दो , आखिर कब लगेगी इस बिगड़ैल वर्दी के नशे में चूर दीपक मिश्रा के कारनामों पर लगाम ,बड़ा सवाल । आखिर वर्दी पहन कर करता है जनता की सेवा तथा रखवाली या फिर गुंडई करने की मिली है छूट । वर्दी वाला गुंडा के तर्ज पर करता है काम, ऐसे ही बिगड़ैल दरोगा की कार्यप्रणाली से हो रहे हैं जिले की पुलिस बदनाम । ईमानदार एसपी के छवि को कर रहा है दरोगा धूमिल, आईजी और एडीजी द्वारा पुलिस को पुलिसिंग का पाठ पढ़ाने के बावजूद भी नहीं सुधर रही है दीपक मिश्रा जैसे बिगड़ैल दारोगा की आदतों मे सुधार । अखिर किसके गोद में खेल रहा है यह बिगड़ैल दरोगा – बड़ा सवाल । करारी थाना क्षेत्र के अरका चौकी का है इंचार्ज दरोगा दीपक मिश्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें