डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा गौशालाओं में यदि हुई कोई अव्यवस्था तो होगी कार्रवाई,ब्लॉक के वीडियो और पशु डॉक्टर को भी दिए दिशा निर्देश, आज बरियावां गौशाला में हुई है 8 गोवंश की मौत, मीडिया की खबर के बाद जिला प्रशासन हुआ सक्रिय
👉 जिलाधिकारी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के दिये निर्देश ।
👉 किसी गोवंश की इलाज के अभाव में मृत्यु होने की शिकायत न आने पाये , आज बरियावा के गौशाला मरे 8 गोवंश ।
👉 8 गोवांशो के मामले में मीडिया से झूठ बोलते दिखे मुख्य विकास अधिकारी ,गौशालाओं की व्यवस्था और गोवंश की मौत पर पर्दा डाल रहे सीडीओ ,पोस्टमार्टम के लिए नहीं पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी आखिर क्यों ,बड़ा सवाल…
कौशाम्बी । जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद के सभी गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सभी पशु चिकित्साधिकारियों को गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि गौशालाओं में केयरटेकरों की रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि गौशाला में रात्रि में कम से कम 02 केयरटेकर अवश्य रहें। उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन गौशालाओं का निरीक्षण कराने एवं निरीक्षण आख्या उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में बीमार गोवंशों का इलाज सुनिश्चित किया जाय, किसी गोवंश की इलाज के अभाव में मृत्यु होने की शिकायत न आने पाये तथा सभी गोवंशों की शत-प्रतिशत ईयर टैंगंग सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सचिव, ग्राम पंचायतों से कहा कि सभी गौशालाओं में पर्याप्त भूसा आदि उपलब्ध रहें, भूसा/चारा की कमी की सूचना प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बता दें कि जनपद के चायल तहसील के नेवादा ब्लाक अंतर्गत बरियावां गांव में आज 5 अगस्त को 8 गोवंश की मृत्यु हो चुकी है । इसके पहले भी सात गाय की 3 दिन पहले मौत हुई है ,लगभग एक हफ्ता में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मर गए । कौशांबी वॉइस की खबर के बाद जिला प्रशासन ने गौशालाओं की तरफ ध्यान देते हुए यह आवश्यक कदम उठाया और मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए निर्देश दिए है ।
बता दें कि बरियावा गौशाला में पशुओं की मौत के बाद उन्हें एक पिक अप मे लाद करके ले जाया गया लेकिन वही गौशाला की देखरेख करने वाले पशु डॉक्टर प्रभात गौतम ने कोई भी पशुओं का पोस्टमार्टम नहीं किया है और यहां तक कि यह सदैव ही इस मामले से अपने आप को अलग रखते हैं । जब उनसे इस मामले में बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया । इस मामले में जब प्रधान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में गौशाला में 320 पशु हैं जबकि वास्तव में हकीकत कुछ और है यदि जांच हुई तो काफी संख्या कम निकलेगी ।
मीडिया की खबर का संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी ,डीपीआरओ सहित ब्लॉक के अधिकारी बरियावा गौशाला पहुंचे जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 8 गोवंश की मृत्यु पर झूठ बोलकर पर्दा डालते हुए सिर्फ 2 गोवंश के मरने की बात कही है ,जबकि 8 गोवंश गौशाला में मरे है । कहीं ना कहीं अधिकारी झूठ बोलकर जिले में हो रही गौशालाओं की अव्यवस्था पर और गोवंश की मौत के मामले में पर्दा डालने का काम कर रहे हैं ।
https://twitter.com/anjha9415/status/1555418133032488962?t=lWOph0As29R47LJaA1QHkw&s=08