कौशांबी जिले में सोशल ऑडिट में हो रहा है खेल, डेट से पहले गुपचुप तरीके से कर दिया जाता है अडिट, गांव की जनता को नही दी जाती है कोई जानकारी, कैसे होगी विकास कार्यों की जांच-जनता है अनजान
जिले के हर ब्लॉकों में हो रहा है सोशल ऑडिट । सोशल ऑडिट टीम गांव में जाकर 2- 3 दिन करती है विकास कार्यों की जांच ,उसके बाद करती है सोसल अडिट ।
अधिकतर गांव में नहीं होती है जनता को इसकी जानकारी, मनमानी तरीके से सोशल ऑडिट करके चली जाती है टीम ,ग्रामीणों ने लगाए आरोप।
कौशांबी जनपद के हर ब्लाक में इस समय सोशल ऑडिट कार्य सुरू है , गांव में विकास कार्यों को लेकर सोशल ऑडिट हो रहा है । इस सोशल ऑडिट में जिले के एक अधिकारी एवं क्वार्डिनेटर तथा कुछ अन्य लोगों की टीम गठित होती है जो गांव में जाकर प्रधान सेक्रेटरी के विकास कार्यों के दो-तीन दिन जांच करते हैं और फिर उसके बाद अडिट करते हैं । इस सोसल अडिट करने की कार्यवाही में ग्रामीणों ने बताया की प्रधान और सेक्रेटरी एवं अडिट टीम जाती है मनमानी तरह से अडिट करके चली आती है और इस मामले मे ग्रामीणों को भी सूचना नहीं दी जाती है ।
वही प्रधान लोगों का कहना है कि टीम के द्वारा गांव में विकास कार्यों को देखा जाता है और उसके बाद जनता को सूचित किया जाता है और अडिट कराया जाता है । वही इस संबंध में जब अडिट करने वाले अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठाया और कहीं ना कहीं क्वार्डिनेटर बात करने से कतराते रहे है । फिलहाल यह सिलसिला अधिकतर गांव में हो रहा है कि ऑडिट की डेट से पहले ही कोऑर्डिनेटर और प्रधान सेक्रेटरी मिलकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं , गांव की जनता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है ।
गांव की जनता का आरोप है कि ऑडिट टीम के बारे मे उनको कोई जानकारी नहीं है, गांव में प्रधानों द्वारा मुनादी भी नही कराई जाती है और ना ही जनता को इसके बारे में कोई सूचना दी जाती है । ग्रामीणों की मानें तो चुपचाप तरीके से अडिट करा दी जाती है जिसके बारे में जनता को कोई जानकारी नहीं होती है ।
20 जुलाई को कडा ब्लॉक के साढो गांव और सौरई बुजुर्ग गांव में अडिट होना था लेकिन जब यहां कौशांबी वाइस मीडिया की टीम गई तो जानकारी मिली की एक दिन पहले 19 जुलाई को ही अडिट अधिकारी क्वार्डिनेटर रेखा के नेतृत्व मे हो गया है। इन गांव के प्रधानो से जब बात हुई थी उन्होंने कहा कि गांव में अधिकतर विकाश कार्य कराया गया है । विकास कार्यों का सोसल अडिट हुआ है, लोगों को सूचना दी गई है लोग मौके पर मौजूद रहे हैं और सब कुछ ठीक-ठाक रहा है ।