Mon. Dec 23rd, 2024

आखिर कब थमेगी रेलवे में sse की तानाशाही ,अपने मातहत कर्मचारियों का करते हैं उत्पीड़न, महीने में 1 दिन लगाते हैं हाजिरी ,मौखिक रूप से बुलाते हैं इलाहाबाद, पकडाते हैं चार्ज सीट

प्रयागराज । नहीं थम रही है रेलवे में तानाशाही ,पीड़ित को ही किया जा रहा है इंजीनियरिंग विभाग में उत्पीड़न । बिना किसी आदेश के मौखिक रूप से हमेशा इंचार्ज बुलाता है प्रयागराज और नौकरी खा जाने के देता है धमकी । फर्जी चार्ज सीट बनाकर जबरजस्ती पीड़ित को जाता है पकड़ाया ।फोन करके प्लीज को बुलाया जाता है मौखिक रूप से इलाहाबाद । मौखिक रूप से कराता है सारे कार्य, iow अर्पित यादव को बचाने में लामबंद हुआ sse इंचार्ज और ADEN लाइन , रेलवे प्रशासन । सदमे में एवं भयभीत है पीड़ित का परिवार । आज फिर बुलाया फोन करके प्रयागराज, यदि रास्ते में कोई होती घटना दुर्घटना तो कौन होगा जिम्मेदार  । इसके पहले भी दर्जनों बार इंचार्ज बृजेंद्र स्वरूप ने फोन पर मौखिक बुलाया है पीड़ित को इलाहाबाद ।  आखिर कब तक चलेगी रेलवे के भरवारी स्टेशन में कामचोर जैसे iow और एसएसई की तानाशाही । पीड़ित की पत्नी ने पहले भी जीएम , डीआरएम और उच्च अधिकारियों को दे चुकी है अपने पति के उत्पीड़न से संबंधित ट्विटर पर शिकायत, उसके बाद से और हो रहा है तेजी से उत्पीड़न ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें