कई माह बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की चोरी की रिपोर्ट, पीड़िता लगा रही अधिकारियों के यहां चक्कर, चौकी, थाना, एसपी के यहां भी जा चुकी है पीड़ित महिला
8 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया चोरी की रिपोर्ट । विपक्षियों से मिलकर सांठगांठ कर लिया पुलिस ,पीड़िता ने कई बार दिया उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र ।
थाना पिपरी क्षेत्र के चौकी रावतपुर इलाके के डाही नुमाया गांव का है मामला, आखिर कब ध्यान देंगे उच्च अधिकारी
कौशाम्बी । जिले के थाना पिपरी क्षेत्र के नुमाया डाही गांव में लगभग 8 माह पूर्व घर का ताला तोड़कर पीड़ित के परिवार वालों ने चोरी कर लिया और दूसरा ताला लगाकर ताला बंद कर दिया था । जब पीड़ित और उसके पति मंझनपुर से अपने घर गए तो ताला बदला देखकर दंग रह गए ।
ताला तोड़कर घर के अंदर गए तो देखा की अलमारी टूटी हूई है और घर में बक्सा मे रखा रजाई गद्दा , गैस सिलेंडर ,जेवरात, 50 हजार नगदी के साथ-साथ अन्य सामान चोरी कर लिया गया है । इस घटना की सूचना चौकी, थाना जाकर पीड़ित महिला और उसके पति कई बार मिले लेकिन पुलिस रिर्पोट नहीं दर्ज की गई है ।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और रिपोर्ट लिखने में टालमटोल कर रही है । चौकी क्षेत्र के हल्का सिपाही और दरोगा का आरोपियों से यहां आना-जाना ,उठना बैठना है । यही वजह है की पुलिस उच्च अधिकारियों को भी गुमराह कर रहे हैं । पीडिता ने उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है ।