जिले में तीनों विधानसभा सीटों पर सपा का कब्जा, सिराथू विधानसभा से पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम को हराया, पुलिस ने किया सपाइयों पर लाठीचार्ज, 3 घंटे के बाद देर से मिला पल्लवी को प्रमाण पत्र
👉 जिले में तीनों सीटों पर भाजपा को हराकर सपा ने दर्ज की जीत, सिराथू विधानसभा पर बेईमानी कराना चाहते थे डिप्टी सीएम ।
👉 ईमानदार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की वजह से नहीं हो सकी बेईमानी ,निष्पक्ष तरीके से हुई मतगणना ,कई घंटे तक बाधित रहा सिराथू मे मतगणना कार्य ।
👉 चायल से पूजा पाल, मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज और सिराथू से पल्लवी पटेल ने हासिल किया जीत ।
👉 काफी जद्दोजहद के बाद मिला देर रात प्रमाण पत्र ,पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया, ओषा मंडी में हुई तीनो विधानसभा की मतगणना ।
कौशांबी । जनपद की तीनों विधानसभा सीट मंझनपुर ,सिराथू और चायल समाजवादी पार्टी के खाते में जाने से सपाइयों में जश्न का माहौल देखने को मिला है। सिराथू विधानसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी हार देखते हुए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन पर दबाव बनाया लेकिन इमानदार पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं जिला प्रशासन की ईमानदारी के आगे किसी की भी बेमानी नहीं चली । लखनऊ से कई बार फोन घनघनाता रहा लेकिन प्रशासन ने ईमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य संपन्न कराया और लगभग 3 घंटे बाद जीत का प्रमाण पत्र पल्लवी पटेल को दिया गया । भाजपाइयों ने एआरओ पर कई आरोप भी लगाया लेकिन अंत में उनको हार स्वीकार करना पडा है ।
बता दे कि कौशांबी जनपद के चायल से पूजा पाल ने 12719 वोट से जीत दर्ज की है, तो मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज ने 23440 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है । वहीं पल्लवी पटेल ने 6831 वोटों से डिप्टी सीएम को हरा दिया है । पल्लवी पटेल को सिराथू विधानसभा 251 से 105559 वोट मिले तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 98727 मिले हैं । इस जिले की तीनों विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपाइयों को कब्जा था, वहीं इस बार 2022 में सपा का पूर्ण रूप से कब्जा हो गया है ।
बता दें कि पल्लवी पटेल को 29 वे राउंड में 6397 वोटों से बढ़त मिल रही थी तभी काउंटिंग रोक दिया गया था और भाजपा तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लड़के योगेश मौर्य पुनः रिकाउंटरिंग कराने की बात करने की मांग करने लगे । पुलिस प्रशासन ने सपाईयों को संभालते हुए लाठीचार्ज भी किया है ।फिलहाल पल्लवी पटेल को जिला प्रशासन ने तीनों विधायकों को प्रमाण पत्र देकर रात लगभग 10:00 बजे दे दिया है। जिला प्रशासन काफी जद्दोजहद के बाद मामले को सम्भाला । पुलिस को सपाइयों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा ,बेईमानी होने की आशंका से सफाई काफी उग्र हो गए थे ।फिलहाल जिला प्रशासन ने तीनों विधायकों को प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दिया है । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हारना यहां भाजपाइयों को गहरा अफसोस हुआ है ।
मीडिया से बात करते हुए पल्लवी पटेल पूजा पाल और इन्द्रजीत सरोज ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और भाजपाइयों से जिला त्रस्त था । इसलिए उन्होंने सपा को अपना मत देकर तीनों विधानसभा सीट पर जीत दिलाई है । इसका श्रेय जिले की जनता और मीडिया को जाता है । सरोज ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बन पाई लेकिन हम तीनों अपने विकास फंड से जितना भी हो सकेगा जिले का विकास करेंगे ।