Mon. Dec 23rd, 2024

दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं पूर्व विधायक के काले कारनामे,नगर पा0प0 भरवरी व नगर पं0 चरवा के कई दर्जन कर्मचारियों को अपने निजी कार्य में है लगाया,बनाया अवैध संपत्ति,मानक विहीन हैं इनके विद्यालय, कब होगी जांच

👉 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत चरवा के कई दर्जन कर्मचारियों को अपने निजी कार्य में लगा रखा है पूर्व विधायक 
👉 कई दर्जन कर्मचारी करते हैं विधायक के निजी काम और नगर पालिका से लेते हैं तनख्वाह ।
👉 जिला प्रशासन बना बौना आखिर कब होगी जांच, नगर पालिका एवं विधायक संजय गुप्ता के घर एवं विद्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज है इस बात के गवाह ।

👉 अगर जांच हुई तो कई कर्मचारियों की पेमेंट की होगी रिकवरी । इसी तरह कुलदीप को कई वर्षों से पूर्व विधायक ने अपने निजी आवास पर लगा रखा था, जिसकी हो चुकी है मौत ।

👉 पूर्व विधायक संजय गुप्ता द्वारा संचालित विद्यालयों में है भारी कमी ,नहीं है फायर और एनबीसी की एनओसी, कैसे मिली मान्यता, सरकारी जमीन को विद्यालय के अंदर किया कब्जा, जांच का विषय ।

कई कई बीघा सरकारी जमीनों पर किया अवैध कब्जा ,चंद केबी का कनेक्शन लेकर चलाता है सैकड़ों ए0सी ,कब देगा बिजली विभाग ध्यान , अकूत बनाई बेनामी संपत्ति ।

बता दें कि जिले के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के काले कारनामे दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक संजय गुप्ता नगर पालिका परिषद भरवारी एवं नगर पंचायत चरवा के रखे गए कर्मचारियों को अपने निजी काम में कई वर्षों से इस्तेमाल करता चला आ रहा है और इस बात को अधिशासी अधिकारी और अधिकारी भी जान रहे हैं लेकिन आज तक इस पर रोक नहीं लगाई गई है ।

बता दें कि यह सिलसिला तब से शुरू हुआ जब संजय गुप्ता भरवारी के चेयरमैन बने थे तभी से शुरू हो गया है और आज तक बदस्तूर सिलसिला जारी है लेकिन इस काले कारनामे पर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है । देखा जाए तो संजय गुप्ता के आवास और विद्यालय तथा नगर पालिका परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज इस बात के गवाह हैं कि यह कर्मचारी कितने वर्षों से इनके यहां कार्य पर लगे हुए हैं । जिले की जनता ने जिला प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराकर सीसीटीवी के फुटेज निकलवा के चिन्हित करके विधायक संजय गुप्ता द्वारा किए गए सरकारी कर्मचारियों को शोषण की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है ।
संजय गुप्ता के विद्यालयों में है भारी कमी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुमराह करके चला रहा विद्यालय, नहीं है मानक पूरे -कब होगी इसकी जांच, कैसे मिला विद्यालय का लाइसेंस जांच का विषय ।

सूत्रों की माने तो संजय गुप्ता अपने कैंपस में चला रहे विद्यालयों के मामले में भी मानकों की अनदेखी करके कार्य कर रहे हैं । जहां एक तरफ एन0डी कॉन्वेंट गर्ल्स, एंनडी कॉन्वेंट बॉयज और एन0डी कान्वेंट एक ही कैंपस में चल रहा है और यहां के प्रधानाचार्य जक हैं बाकी का भी अता पता नहीं है । वही इनके कॉलेजो में मान्यता के मानक पूरे नहीं है ।

सूत्रों की मानें तो एनडी कॉन्वेंट में साइंस लैब भी नहीं है और एक ही कैम्पस में तीनों विद्यालय के क्लास चलते हैं । यहां तक कि शिक्षकों का भी मानक पूर्ण नहीं है, इतना ही नहीं इस कैंपस में सरकारी जमीन को भी संजय गुप्ता ने चकरोड को अंदर करके कब्जा कर लिया है । अगर जांच कराई जाएगी तो और भी काले कारनामे निकलना तय हैं ।

देखा जाए तो संजय गुप्ता के किसी भी स्कूल का ना तो फायर एनओसी है और ना तो एनबीसी मानक की एनओसी है, ऐसे में कैसे विद्यालय की मान्यता मिल गई यह भी जांच का विषय है ।

अब देखना है कि इस मामले में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एवं जिला प्रशासन जांच कराकर विधायक द्वारा संचालित काले कारनामों पर क्या कार्रवाई करते हैं यह जांच का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें