राजीव कृष्ण श्रीवास्तव उर्फ बंटी भैया बने महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बंटी भैया को सौंपी महानगर की जिम्मेदारी, महामंत्री बने निखिल पांडे एवं राजेश केसरवानी बने कोषाध्यक्ष
👉 प्रयागराज महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने बंटीभैया, महामंत्री निखिल और राजेश केेेसरवानी बने कोषाध्यक्ष ।
👉 राजेश कृष्ण श्रीवास्तव बंटीी भैया केे अध्यक्ष बनने पर व्यापारियों में खुशी की लहर, बधाईयो का दौर जारी ।
प्रयागराज । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा एवं प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री डॉ दिलीप सेठ, राजेंद्र गुप्त ने राजीवकृष्णश्रीवास्तव बंटीभैया को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी । वहीं महामंत्री के रूप में निखिल पांडेय और कोषाध्यक्ष के रूप में राजेश केसरवानी का चयन किया गया ।
यह प्रक्रिया लगभग 2 महीने से व्यापारियों के बीच किए गए जनमत संग्रह के परिणाम स्वरूप आए निर्णय अनुसार किए गए । ज्ञात हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उसके प्रांतीय कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जनपद प्रयागराज के व्यापारियों के बीच नगर अध्यक्ष के चयन हेतु जमीनी स्तर पर जनमत संग्रह कराया गया है । जिसमें कि लंबे अरसे तक व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य कर रहे संंजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया का नाम महानगरअध्यक्ष के रूप में अत्यधिक लोकप्रियता पूर्वक उभर कर सामने आया है । इसके आधार पर राष्ट्रीय कमेटी और प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा बेहतर एवं उच्चतर परिणाम प्राप्त करने के लिए इनकी नियुक्ति की गई,श है ।
वही नगर महामंत्री के रूप मे चौक लोकनाथ व्यापार मंडल, एवं लोकनाथ मिलन संघ के जूझारू अध्यक्ष एडवोकेट निखिलपांडेय को महामंत्री और नगर कोषाध्यक्ष के लिए वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश केसरवानी का चयन किया गया है । जैसे ही इस संबंध में प्रांतीय कमेटी के द्वारा इसकी सहर्ष घोषणा की गई ,बहूप्रतीक्षित घोषणा को लेकर जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों के व्यापारियों में हर्ष और उल्लास का दौर चलने लगा । व्यापारियों एवं व्यापारी नेताओं की जनभावनाओं को उजागर करते हुए जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी एवं जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा ने कहा कि त्योहारी पंच पर्व, धनतेरस, हनुमान जयंती, महापर्व दीपावली, परेवा, और भाईदूज के साथ हम व्यापारियों को एक और रोशनी सुरक्षा कवच के रूप में इस नियुक्ति से प्राप्त हुई है ।
प्रमुख व्यापारी नेताओं के अनुसार नवचयनित महानगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया लगभग तीन दशकों से व्यापार मंडल में सक्रिय भूमिका में रहकर जिला अध्यक्ष, फिर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के विभिन्न पदों पर कार्य करने का बेहतर अनुभव रहा है जिसका सीधा और पूरा लाभ अब जनपद के व्यापारियों सहित संगठन और हम सबको को भी प्राप्त होगा ।
नव चयनित व्यापारी नेताओं को बधाई एवं शुभकामना देने वालों में सर्वश्री पवन जयसवाल जी वित्त सलाहकार भारत सरकार, गंगा पार के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल, जमुनापार व्यापार मंडल के शेष मणि त्रिपाठी, प्रमोद मिश्रा पूर्व जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार भैयाजी पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद पूर्व पार्षद कन्हैया लाल गुप्ता पार्षद नेम यादव, जिया उब्बेद खान,मुमताज अंसारी गौरव गुप्ता, भाजपा मीडिया राजेश केसरवानी सहित सभी क्षेत्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष/महामंत्री/कोषाध्यक्ष आदि लोग प्रमुख रहे।