अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र पर लगा जमीन कब्जा करने एवं दलित की पिटाई का आरोप, सिविल लाइन थाने में अधिवक्ता ने लिखाया फर्जी जंजीर लूट का मुकदमा, गले में पहने हुए है अधिवक्ता जंजीर, तस्वीरों में दिख रहा साफ जंजीर
हाईकोर्ट के एजीए अधिवक्ता और कई वकीलों ने मिलकर बनाया पुलिस पर दबाव ।
👉 फर्जी तरीके से लिखाई गई चैन की लूट का मुकदमा ।
👉 राजेंद्र मिश्रा ने की दलित रिसभ की पिटाई , नहीं लिखी गई रिपोर्ट ।
👉 थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कान्हाश्याम होटल के पास का है मामला ।
प्रयागराज । कई वकीलों ने मिलकर दलित की किया पिटाई ।दलित रिसभ पासी और नागेंद्र तिवारी ने अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र फर्जी तरीके से मुकदमा लिखाने का लगाया आरोप । सिविल लाइन थाने में लिखाया गया जंजीर लूट का मुकदमा ।
गले में पहने हुए है जंजीर एजीए राजेंद्र मिश्र लिखा रहा है जंजीर लूट का मुकदमा । तस्वीरों में साफ-साफ दिख रहा है मिश्रा के गले में जंजीर, जब वकील मिश्रा का यह है हाल तो आम आदमी की क्या करें बात । सिविल लाइन थाना पुलिस का भी अजब कारनामा । वकीलों के दबाव में लिखा गया फर्जी लूट का मुकदमा, वही पीड़ित ऋषभदेव पासी एवं नागेंद्र कुमार तिवारी का नहीं लिखा गया थाने में मुकदमा । पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार ,नहीं हो रही है पीड़ित कि कहीं भी सुनवाई । वकील हाईकोर्ट में है एजीए अधिवक्ता । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कान्हा श्याम होटल के सामने का है मामला ।
बता दें कि पीड़ित ने अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद मिश्र पर अरोप लगाते हुए कहा है कि वकीलों द्वारा फर्जी तरीके से जमीन कब्जा करके चेंबर बनाने का जबरन प्रयास किया जा रहा है । चेंबर ना बनाने देने पर वकीलों ने मिलकर रिसभ और नागेन्द्र तिवारी की पिटाई किए और थाने में जाकर उन्हीं केे खिलाफ झूठी जंजीर लूट की घटना दिखाते हुए लूट आदि का मुकदमा लिखा दिया है । घटना दिनांक 22 अक्टूबर की है । पीड़ित ऋषभ पासी द्वारा थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहींं दर्ज हुई है । ऋषभ नागेंद्र तिवारी के यहां नौकरी करता है, वह जमीन की देखभाल करता है तथा थाना धूमनगंज क्षेत्र के नीम सराय का रहने वाला है ।
ऋषभ पासी नागेंद्र तिवारी के यहां नौकरी करता है वह जमीन की देखभाल करता है व थाना धूमनगंज क्षेत्र के नीम सराय का रहने वाला है । 22 नवंबर को रिश्वत जमीन पर वहीं पर बैठा हुआ था तभी अधिवक्ता राजेंद्र मिश्रा अपने कई अधिवक्ताओं के साथ आए और उसको गाली गलौज करने लगे । जब वह विरोध किया तो सब लोगों ने मिलकर उसे मारा-पीटा है । घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को भी दी गई है तो मौके पर हंड्रेड डायल पुलिस पहुंची थी । इस घटना की अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है और रिसभ की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखा है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
अमरनाथ झा – पत्रकार