Sun. May 12th, 2024

पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र की कर रही है हत्या

👉 औराई विधान सभा की पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी के नेतृत्व मे समाजवादियों ने उ.प्र.की राज्यपाल महोदया के नाम औराई एसडीएम को वर्तमान सरकार के तानाशाह रवैए के खिलाफ दिया ज्ञापन।

👉 आज औराई तहसील पर समाजवादीयों का जमावड़ा सुबह दस बजे से शुरू हुआ, काफी संख्या में समाजवादी औराई तहसील के गेट पर लगातार पहुंचते रहे।

👉  11 बजे दिन औराई विधान सभा सपा की पूर्व विधायक औराई मधुबाला पासी के पहुंचते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और समाजवादी जिंदाबाद के नारे लगने लगे ।

भदोही । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार श्रीमती मधुबाला पासी ने सपा के पदाधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा को उ0प्र की राज्यपाल महोदया के नाम तहसील प्रांगण के अंदर ज्ञापन सौंपा है ।

वहीं ज्ञापन देने के बाद पूर्व विधायक मधुबाला पासी जी ने तहसील प्रांगण में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान सरकार पुलिस के बल पर हम सब की आवाज को दबाना चाहती है ,मगर हम समाजवादी झुकने वालों में से नहीं है । यह डंडे के बल पर अगर समाजवादियों को उनकी विचारधारा से रोक देना चाहते हैं तो हम समाजवादी कभी भी ऐसा होने नहीं देंगे।

उन्होंने बताया कि इस सरकार में बेटियां जहां सुरक्षित नहीं हैं,भरी समाज में ब्लाक प्रमुख चुनाव मे अपना मतदान करने जा रही क्षेत्र पंचायत महिला का पुलिस के मौजूदगी में भाजपा के दबंग नेताओं द्वारा साड़ी खींच कर निर्वस्त्र करने की घटना देखने के बाद भी देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्य मंत्री का एक शब्द न बोलना  ,न कोई कार्रवाई करना,बेरोजगार युवक पर रोजगार मांगने पर उनके ऊपर लाठी से पिटवाना,रोजगार के नाम पर कोर्ट की तारीख देखते देखते युवा में निराशा आना।

जब भाजपाई किसी मुद्दे को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करता है तो न तो प्रशासन 144 धारा लगाती है और न तो पुलिस घेराबन्दी करती है ,लेकिन जब सपा नेता कार्यकर्ता  जनहित मे कानून के दायरे मे रहकर लोकतंत्र कायम रखने के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करती है उसके प्रति हरदम भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन दमन कारी नीति अपनाती है। उन्होंने यह भी कहा ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत  के चुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर भाजपा नेताओं और पुलिस के मिलीभगत से कर रहे धांधली को जब पत्रकार कवर कर रहे थे उनको भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने सपा पदाधिकारी और वरिष्ठ सपा नेतागण के साथ उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भाजपा सरकार द्वारा हो रहे लोकतंत्र की हत्या के विरोध में गिरफ्तारी दिया।

औराई तहसील में प्रदर्शन के मौके पर  समाजवादी विधानसभा अध्यक्ष डा.सनवारूलहक,रामयज्ञ पाल,कल्लू सिंह,हृदय नारायणन  प्रजापति, बैजनाथ यादव,केशनरायण यादव, विनोद यादव, महेंद्र पासी,शिवदीप यादव,जवाहर यादव,  श्यामला सरोज , रिता प्रजापति, विनोद शुक्ला,जितेंद्र यादव, रामबहादुर सरोज,अनीस खान, कल्ला बिंद, बिंदु सरोज,श्यामधर प्रधान सहित विधान सभा औराई के समस्त सपा संगठन समस्त पदाधिकारी,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी , वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सैकड़ो तादात मे मौजूद होकर भाजपा सरकार द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत के चुनावों में बड़े तादात मे की गई  धांधली, बढ़ती मंहगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौजवानो की बेरोजगारी, किसानो के ऊपर थोपे जा रहे काला कृषि कानून, महिलाओ से दुर्व्यवहार, स्वास्थ सेवाओं की बदहाली,कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा लगाकर उत्तर प्रदेश के कई जनपद मे पुलिस प्रशासन द्वारा रात को बुलडोजर लगाकर मकान तोड़कर उनको बेघर करना जैसे उक्त मुद्दे के विरोध में औराई तहसील पर जोर दार प्रदर्शन करने पर वर्तमान सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन सबको गिरफ्तार करके बस द्वारा ज्ञानपुर जेल ले गई लेकिन समाजवादियों का हौसला पुलिस प्रशासन तोड़ न सकी।

आज संकल्प लिया कि जब तक भाजपा सरकार द्वारा उक्त अत्याचार के खिलाफ जनता को न्याय नहीं दिला देते तब तक सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और जनहित में 2022 के आम विधान सभा चुनाव में जनता के सहयोग से भाजपा सरकार को सत्ता से मुक्त कर उत्तर प्रदेश में पुनः सपा की सरकार मा.अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बहुमत से बनेगी तो पुनः लोग अमन चैन से रहते हुए उक्त समस्त समस्या से जनता को निदान मिलेगा,पुनः उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें