रिवर फ्रंट कथित घोटाले में सीबीआई छापा या रॉफेल दलाली की आवाज़ दबाना
👉 रिवरफ्रंट घोटाले के मामले में कौशांबी में भी छापामारी ।
सीबीआई का कौशांबी में छापा । रूप सिंह का कौशांबी में है फ्लैट । रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई । सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के ठिकानों पर छापा । कौशांबी में शिवालिका अपार्टमेंट में फ्लैट पर छापा । 189 लोगों के खिलाफ दर्ज है एफआईआर । शिवालिका अपार्टमेंट में रूप सिंह का है फ्लैट ।
लखनऊ । सिचाई विभाग के अभियंता और ठेकेदारों ने मिल कर रिवर फ्रंट कथित घोटाले में मलाई काटी थी। मगर अब इनकी खबर ली जा रही है। सीबीआई ने सोमवार को 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं, जिनमें अभियंता और ठेकेदार दोनों शामिल हैं। इन ठिकानों से करोड़ों का काला धन, बेनामी संपत्तियों के कागज, अकाउंट डिटेल और मजबूत साक्ष्य सीबीआई ने जुटाए हैं, जिनका उपयोग इनको जेल पहुंचाने के लिए किया जाएगा।
ये हैं ठिकाने जहां पड़ी सीबीआई की रेड
तत्कालीन एक्सईएन कमलेश्वर सिंह का आवास 14, न्यू विकास कॉलोनी, सेक्टर -7, विकास नगर
शिव मंगल यादव, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग का आवास रुचि खंड-1, शारदा नगर
तत्कालीन अधिशासी अभियंता रूप सिंह यादव का आवास 505, शिवालिक अपार्टमेंट, कौशाम्बी, गाजियाबाद।
रूप सिंह यादव का आवासीय परिसर। प्लाट संख्या 409 ई, एनआरआई सिटी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर
(CBI raids in river front scam)
सिद्ध नारायण शर्मा / एस.एन. का आवासीय परिसर शर्मा, तत्कालीन मुख्य अभियंता, शारदा सहायक, सिंचाई विभाग, लखनऊ, ब्रिज अपार्टमेंट, वैशाली, सेक्टर-5, गाजियाबाद
तत्कालीन एक्सईएन अखिल रमन का आवासीय परिसर। 1-130, विपुल खंड-1, गोमती नगर
ओम वर्मा, तत्कालीन मुख्य अभियंता, वी सर्कल, बरेली का आवासीय परिसर, सेक्टर-11, विकास नगर, लखनऊ
काजिम अली, तत्कालीन मुख्य अभियंता, शारदा सहायक, सिंचाई विभाग, लखनऊ का आवासीय परिसर, फ्लैट नंबर 509, द कैसल, एफएम टॉवर के पास, अनूप शहर रोड, अलीगढ़
तत्कालीन एक्सईएन जीवन राम यादव का आवासीय परिसर। इंजीनियर, वी सर्कल बरेली, सिंचाई विभाग, बरेली, एच नंबर 11-90, इंदिरा नगर
तत्कालीन एक्सईएन सुरेंद्र कुमार पाल का आवासीय परिसर ए-137 साउथ सिटी, रायबरेली रोड
मोहम्मद मालिक मैसर्स तराई कंस्ट्रक्शन का आवासीय, जी-201, शल अपार्टमेंट, महानगर
मोहन गुप्ता, निदेशक मैसर्स हाईटेक सक्षम बिल्डर्स का आवास जी-17, चरण -1, औद्योगिक क्षेत्र, भिवाड़ी, अलवर (राजस्थान) में ।
अंगेश कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, मैसर्स अंगराज सिविल प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. का आवासीय आधिकारिक परिसर, सी -36 जलालपुर क्रॉसिंग के पास, राजाजीपुरम।
सत्येंद्र त्यागी, प्रोपराइटर, मेसर्स ग्रीन डेकोर का आवासीय आधिकारिक परिसर, 572, सेक्टर-29, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर।
विक्रम अग्रवाल का आवासीय आधिकारिक परिसर, मैसर्स एवीएस इंटरप्राइजेज, शिवपुरी कॉलोनी, बाबा अस्पताल के सामने, छोटी नहरिया, देवा रोड, चिनहट।
विक्रम अग्रवाल का आवासीय आधिकारिक परिसर, मैसर्स ए.वी.एस. उद्यम, ई 5-6, सीआईडी कॉलोनी, गोल मार्केट, महानगर।
तत्कालीन एक्सईएन जीवन राम यादव का आवासीय परिसर 11-90, इंदिरा नगर।
अखिलेश कुमार सिंह का आवासीय आधिकारिक परिसर, मेसर्स रिशु कंस्ट्रक्शन अनमोल एसोसिएट्स ज्वाइंट वेंचर डी-1215 स्थित पोस्ट ऑफिस से पहले, इंदिरा नगर, मोहल्ला गणेशपुरम, राप्ती नगर, थाना शाहपुर, गोरखपुर
रिशु कंस्ट्रक्शन अनमोल एसोसिएट्स ज्वाइंट वेंचर के मालिक अखिलेश कुमार सिंह का आवासीय आधिकारिक परिसर.
निर्माण अनमोल एसोसिएट्स संयुक्त उद्यम 3-522 पर स्थित, विशाल खंड सिटी मोंटेसरी स्कूल, गोमती नगर
नितिन गुप्ता, मैसर्स अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी, 94, पुरानी विजय नगर कॉलोनी, आगरा (उ.प्र.) के भागीदार का आवासीय आधिकारिक परिसर 572, सेक्टर-29, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (यूपी) में स्थित है।