Thu. May 29th, 2025

पंचायत भवन बना भूसा भंडार और जुए का अड्डा, प्रशासन मौन, लेहदरी, कड़ा ब्लॉक, का मामला

👉 पंचायत भवन आज बना जुए का अड्डा, भूसे के ढेर में छिपा विकास का वादा, अधिकारी के उपेक्षा का शिकार सिस्टम
👉 जनहित की जगह अब लापरवाही है भारी, प्रशासन है चुप्पी साधे,क्या करे जनता बेचारी।

कौशांबी । जनपद के कड़ा ब्लॉक अंतर्गत लेहदरी ग्राम का पंचायत भवन आज बदहाली और उपेक्षा की भेंट चढ़ चुका है। जहां यह भवन ग्रामीण विकास, जनसभा और प्रशासनिक कार्यों के केंद्र के रूप में कार्य करना चाहिए था, वहीं आज यह भूसा रखने और जुआ खेलने का अड्डा बन गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह भवन वर्षों से वीरान पड़ा है। इसकी दीवारें जर्जर हो चुकी हैं और भीतर भूसे के ढेर व ताश की गड्डियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि इसका उपयोग अब अनैतिक गतिविधियों के लिए हो रहा है।

सरकार एक ओर ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत और ग्रामीण विकास की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नज़र आती है। सार्वजनिक संपत्ति का इस प्रकार दुरुपयोग प्रशासन की निष्क्रियता और जिम्मेदारों की उदासीनता को उजागर करता है।

ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठता है कि आखिर कब प्रशासन जागेगा और इस भवन का पुनः सामाजिक उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा?

पत्रकार जीतेंद्र कुमार  झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें