एनडी कान्वेंट, भरवारी में 13 मई से समर कैंप की शुरुआत ,15 दिन होगा समापन

कक्षा 4 से 12 तक के छात्र सभी विद्यालयों से ले सकते हैं भाग,समर कैंप में भाग लेने के लिए केवल 10 रुपए में पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध।
समर कैंप की अवधि 15 दिन की होगी,सभी प्रकार की ट्रेनिंग (खेल, कला, संगीत आदि) निशुल्क कराई जाएंगी
कौशांबी । जिले के एनडी कान्वेंट स्कूल, भरवारी में आगामी 13 मई से 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में जिले के किसी भी विद्यालय के कक्षा 4 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। समर कैंप के लिए पंजीकरण शुल्क मात्र 10 रुपए रखा गया है, जिसके लिए फॉर्म विद्यालय परिसर से प्राप्त किया जा सकता है।
यह समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस दौरान बच्चों को खेल, कला, संगीत, योग, व्यक्तित्व विकास, और कंप्यूटर जैसी गतिविधियों की प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार, यह एक ऐसा अवसर है जहां बच्चे गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मकता और सीखने के साथ बिता सकेंगे।
कैंप का आयोजन विद्यालय परिसर में होगा और इसका भव्य समापन 15वें दिन एक खूबसूरत रिसॉर्ट में किया जाएगा। समापन समारोह में बच्चों के लिए मनोरंजन के विविध साधन भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी समर कैंप के अंतर्गत होगा, जिसमें छात्र अपनी माताओं के साथ भाग लेकर इस दिन को खास बनाएंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस रचनात्मक शिविर में शामिल करें, ताकि वे नई चीजें सीखें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। समर कैंप में भाग लेने वाले छात्रों के लिए यह अनुभव अविस्मरणीय और उपयोगी साबित होगा ।