कौशाम्बी में सिपाही बना रहा एसपी का खास – मलाई काटने और ट्रांसफर सेटिंग का खेल उजागर,कई साल तक बना रहा स्टोनो
सूत्रों के अनुसार जिले की बड़ी खबर….
👉 कौशाम्बी पुलिस में बड़ा खुलासा – सिपाही बना एसपी का खास स्टोनो,2016 बैच का नितिन यादव नियमों को दरकिनार कर तीन साल पद पर काबिज
👉 एसपी के लेन-देन और ट्रांसफर सेटिंग में निभाई अहम भूमिका
ट्रांसफर से पहले कराया लखनऊ स्थानांतरण, छोड़ा सेटिंग वाला चार्ज
👉 बैंक डेट और गोपनीय जानकारी अपने मुताबिक की फिक्स
स्टोनो पद के दुरुपयोग पर चुप अधिकारी, जांच की उठी मांग
कौशाम्बी। जिले में पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। 2016 बैच का सिपाही नितिन यादव, नियमों को ताक पर रखकर पिछले तीन वर्षों से कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक का निजी स्टोनो बना हुआ था। इस नियुक्ति को लेकर विभागीय नियमों की खुली अनदेखी की गई, क्योंकि इस पद के लिए योग्यता व अनुभव तय होते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एसपी के गोपनीय कामों से लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग और आर्थिक लेन-देन तक हर गतिविधि में नितिन यादव की सीधी भूमिका रही। आरोप यह भी हैं कि स्टोनो के नाम पर वह पूरा ‘सिस्टम ऑपरेटर’ बनकर एसपी को मालामाल करता रहा।
जब एसपी का ट्रांसफर हुआ तो नितिन यादव ने भी पहले से लखनऊ स्थानांतरण सुनिश्चित कर लिया। अपने पीछे वह एक अन्य सिपाही को स्टोनो बनाकर चार्ज सौंप गया, ताकि जांच या विवाद की आंच खुद तक न पहुंचे।
जानकारी यह भी मिली है कि ट्रांसफर से पहले नितिन ने बैंक डेट, से तामाम विवरण खुद के मुताबिक सेट कराए, ताकि नई पोस्टिंग के बाद भी नियंत्रण बना रहे।
इस पूरे प्रकरण पर वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। विभाग के भीतर भारी असंतोष है और कई कर्मियों ने इसे योग्यता और सेवा भावना का अपमान बताया है।
नितिन यादव की भूमिका को लेकर विभागीय जांच की मांग तेज हो गई है, और अब यह मामला कौशाम्बी पुलिस की साख और पारदर्शिता पर बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है।
अमरनाथ झा पत्रकार ,8318977396