Sun. May 4th, 2025

रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़े गए अवर अभियंता व लाइनमैन, 10 हजार की मांग पर एंटी करप्शन ने की बड़ी कार्रवाई

👉 कौशाम्बी में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई , जेई और संविदा लाइनमैन रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार ।

👉 बिजली कनेक्शन देने के नाम पर मांगे थे रुपए 10,000 हजार, शिकायतकर्ता मनोज कुमार की सूचना पर बिछाया गया जाल ।

👉 प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई ,दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज ।

कौशाम्बी। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश की प्रयागराज टीम ने बिजली विभाग में तैनात एक अवर अभियंता आकाश सिंह और संविदा लाइनमैन को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र कार्यालय में की गई।

शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र राजपाल निषाद निवासी ग्राम हटवा अब्बासपुर, थाना महेवाघाट, कौशाम्बी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रयागराज निवासी सावत्री देवी द्वारा खरीदे गए मकान की मरम्मत और बिजली कनेक्शन कराने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। जब उन्होंने मकान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, तो झारखण्डी स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में तैनात अवर अभियंता आकाश सिंह ने निरीक्षण और स्वीकृति के नाम पर 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की।

मनोज कुमार की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जाल बिछाया। दोपहर के समय अवर अभियंता आकाश सिंह पुत्र राज सिंह (निवासी कादिलपुर, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज) और उनके सहयोगी संविदा कर्मी मंजीत कुमार पुत्र श्रीपाल (निवासी बलिपुर टाटा, थाना चरवा, कौशाम्बी) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान टीम के साथ एक स्वतंत्र सरकारी गवाह भी मौजूद रहा। रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है और दोनों आरोपियों को मंझनपुर थाना ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7/12 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई से जिले भर में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन और पुलिस का कहना है कि इस तरह की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी पारदर्शी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

अमरनाथ झा पत्रकार – 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें