Sun. May 4th, 2025

कौशाम्बी के मंगल पासी ने ड्रीम 11 में रच दिया इतिहास, जीते 4 करोड़ रुपये ,इलाके में बना चर्चा का विषय

👉 कौशाम्बी के मंगल पासी ने ड्रीम 11 में मारी बाज़ी,
ड्रीम 11 में 4 करोड़ रुपये जीतकर रच दिया इतिहास।

👉 गांव में जश्न का माहौल, परिवार में खुशी की लहर,छोटे से गांव से निकलकर बड़ी पाई सफलता ।

👉 जिले के लिए बना गर्व का कारण – मंगल सरोज,
मेहनत मजदूरी करता है परिवार ,किस्मत में दिया साथ

कौशाम्बी । जिले के छोटे से गांव घासी राम का पुरवा, थाना सराय अकिल क्षेत्र, इस समय जश्न में डूबा है। यहां के निवासी मंगल पसी ने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर 4 करोड़ रुपये जीतकर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।

मंगल सरोज की यह उपलब्धि उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है। मेहनत-मजदूरी करने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले मंगल ने अपनी लगन और खेलों में रुचि के दम पर यह बड़ी जीत हासिल की है। जैसे ही इस खबर की जानकारी गांव में फैली, चारों ओर उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में जश्न का माहौल है और लोग मंगल को बधाइयाँ देने उनके घर पहुँच रहे हैं।

मंगल की यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि अगर जुनून और उम्मीद हो, तो कोई भी व्यक्ति किस्मत का सितारा बन सकता है। उनकी सफलता युवाओं के लिए एक मिसाल है।

 

अमरनाथ झा पत्रकार – 9415254415 ,8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें