गौशाला में लापरवाही से हो रही गायों की मौत, प्रशासन मौन,जिम्मेदार खामोश

कौशांबी। मंझनपुर क्षेत्र के सड़वा बिदांव ग्राम पंचायत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई गौशाला पशुओं की कब्रगाह बनती जा रही है। गौशाला में चारा और पानी के अभाव में गायों की लगातार मौत हो रही है। एक हफ्ते पहले भी तीन गायों की मौत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक उदासीनता बरकरार है।
गौशाला में व्याप्त अव्यवस्था का आलम यह है कि भूख और प्यास से तड़पकर गायें दम तोड़ रही हैं। दिन-ब-दिन कमजोर होकर मरती जा रही गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। दौरे के दौरान देखा गया कि एक गाय और उसके बछड़े का शव कई दिनों से धूप में पड़ा सड़ रहा है, लेकिन उन्हें दफनाने तक की जहमत नहीं उठाई गई। इससे स्पष्ट होता है कि गौशाला प्रबंधन और ग्राम प्रधान की लापरवाही चरम पर है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौशाला के लिए मिलने वाले भूसा, चुनी और चोकर के पैसे में बंदरबांट हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी और पशुपालन विभाग के कर्मचारी आंख मूंदकर बैठे हैं। मृत गायों का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया जा रहा है और अधिकांश पशुओं का कान छिद्रण (एयर टाइपिंग) भी नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि यहां केवल खानापूर्ति की जा रही है।
ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, जबकि गायें भूख और प्यास से दम तोड़ रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गौशाला की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पशुपालन विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गौशाला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
- रिपोर्ट – जीतेन्द्र कुमार झां (महुआ खबर)