Tue. Apr 8th, 2025

महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज आलमचंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

👉 महेश्वरी प्रसाद कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस ,76वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

👉 महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति का जश्नगणतंत्र दिवस पर छात्रों ने लोकगीत गाए

👉 शहीदों को दी श्रद्धांजलि,प्रधानाचार्य ने किया ध्वजारोहण, संविधान के आदर्शों पर चलने का संकल्प

कौशांबी । जिले के मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज आलमचंद में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया और छात्रों को वीर शहीदों के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने शहीदों के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति लोकगीत गाए और शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता बृजेंद्र श्रीवास्तव, सुष्मिता तिवारी और अध्यापक राजेंद्र कुमार यादव, गोपाल कृष्ण मिश्रा, नृपेंद्र कुमार सिंह, प्रेमचंद, उदय शंकर साहू, नूतन, विपिन कुमार, दिनेश सिंह, अशोक कुमार पाल, शारदा देवी, रश्मि त्रिपाठी, सुभाष चंद्र प्रजापति समेत अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति और एकता की भावना का प्रतीक बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें