👉 महिलाओं और बच्चों के कल्याण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार . मंतसा बानो
👉 विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन योजनाओं पर जोर ,कन्या सुमंगला और बाल विकास योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का प्रयास…
कौशाम्बी । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लिए प्रोबेशन अधिकारी प्रचार प्रसार कर योजनाओं को लोगो में जागरूक कर रही है। इस योजनाओं में जैसे स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विकास योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना का लाभ हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसे तरह पति मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन योजना, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनाये शामिल है । इसी तरह विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना, और विधवा से विवाह करने पर दंपति पुरस्कार योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है। इसके तहत, प्रशासन जागरूकता कार्यक्रमों, प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों की पहचान कर योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इन योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए वार्ड स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला प्रोबेशन प्रभारी अधिकारी कौशाम्बी मंतशा बानो से संवाददाता अमरनाथ झा से हुई खास बात में बताया कि “उत्तर प्रदेश सरकार की इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार काम किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे।