जिला अधिकारी ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें, जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण का दिए निर्देश

कौशाम्बी । जिले में सभी तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मंझनपुर में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनशिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व से जुड़ी समस्याओं के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर समाधान करने का आदेश दिया।
मंझनपुर तहसील में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। प्रमुख शिकायतकर्ता लल्लू जायसवाल ने 1976 में आवंटित पट्टे के कागजात न मिलने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल जांच कर समाधान का निर्देश दिया।
तहसील सिराथू और चायल में क्रमशः 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से प्रत्येक में 1-1 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समाधान दिवस और आईजीआरएस पर प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाशमणि, उप जिलाधिकारी आकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।