सेवा योजन विभाग ने रोजगार मेले का करा रहा 3 जनवरी को आयोजन , छात्रों ने लगाए सेवा योजन अधिकारी पर कोरम पूरा करने का आरोप
👉 शासन के पैसों की होती है बरबादी ,नहीं बुलाते हैं कोई टेकनिकल संबंधित कंपनियां , हमेशा करते हैं खानापूर्ति
कौशाम्बी। जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त सहयोग से 03 जनवरी 2025 को श्री देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज, देवरा, नारा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के माध्यम से आईटीआई/नॉन-आईटीआई और डिप्लोमा धारकों सहित सभी प्रकार के योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करते हुए अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति और रिज्यूमे के साथ सुबह 10:30 बजे मेले में उपस्थित हों।
सूत्रों के अनुसार, रोजगार मेलों को लेकर कुछ गंभीर शिकायतें भी सामने आई हैं। छात्रों का कहना है कि मेले में कई बार फर्जी डेटा भरा जाता है और कंपनियां भी विश्वसनीय नहीं होतीं। कंपनियां युवाओं को बड़े सपने दिखाती हैं, लेकिन बाद में 7-8 हजार रुपये की मामूली सैलरी की पेशकश करती हैं, जिससे अधिकांश युवा नौकरी के लिए नहीं जाते। चयन प्रक्रिया का आंकड़ा बढ़ाकर वाहवाही लूटने और शासन को झूठी रिपोर्ट भेजने के आरोप भी लगाए गए हैं। पिछले कई बार व 3 साल पहले भी इसी तरह लगाया गया था 23 दिसम्बर को कैंप ।
छात्रों ने यह भी मांग की है कि इन मेलों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि युवाओं को वास्तविक और सम्मानजनक रोजगार के अवसर मिल सकें।