Fri. May 10th, 2024

प्रभारी थाना अध्यक्ष बन फरियादी युवती ने महिला थाने में सुनी फरियाद

अलीगढ़ 21नबम्बर। महिला थाना मैं फरियादी युवती को एक दिन का प्रभारी थाना अध्यक्ष बनाया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने फरियादियों की समस्या सन दो समस्याओं कर निस्तारण किया और दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का मानना है इस प्रकार की पहल से फरियादियों के मन में पुलिस की कार्यशैली की समझ आती है। पुलिस हमेशा फरियादियों की एक हित में सही कार्यवाही करती है।
      महिला थाने में फरियाद की युवती जावित्री ने बताया आज पुलिस और महिला थाना अध्यक्ष की पहल पर मैंने एक दिन की प्रभारी थाना अध्यक्ष बनकर यहां जनसुनवाई की है, इस दौरान मेरी समझ में आया है ,पारिवारिक विवाद में समझौता ही सबसे बड़ा हल है और पुलिस भी पारिवारिक विवाद में समझौता ही कराने का प्रयास करती है, मैंने जनसुनवाई के दौरान दो मामलों में समझौते कराये हैं और दो में मुकदमे लिखे गए हैं। मुझे एक दिन की प्रभारी थाना अध्यक्ष बनने पर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।मैं अपने पारिवारिक विवाद में परिजनों से  कह रही हूं कि आपस में बैठकर समझौता कर लो नहीं भविष्य में पछताना पड़ेगा ।
          महिला थाना अध्यक्ष विपिन चौधरी  बताया कि महिला थाने में आने वाली फरियादी युवतियां, महिलाओं को यह लगता है। कि पुलिस उनके हित में कार्य नहीं कर रही है, उनकी सोच बदलने और पुलिस की कार्यशैली उनकी समझ में आए। इसलिए आज पहल की गई कि फरियादी युवतियों में से ही एक युवती को एक दिन का प्रभारी थाना अध्यक्ष बनाया गया।जिसने जनसुनवाई की इस प्रकार की पहल से फरियादियों की समझ में आता है।कि पुलिस हमेशा फरियादियों के हित में ही कार्य करती है और उनके भविष्य को देखते हुए समझौता या सही कार्रवाई करने का प्रयास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें