एसपी कौशांबी ने निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव,3 निरीक्षक और 20 उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
👉 कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सएसपी ने किया व्यापक बदलाव , कई को लाईन से मिला क्षेत्र में तैनाती
कौशांबी । जिले में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्यों में सुधार और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिले के तीन निरीक्षकों और 20 से अधिक उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है।
निरीक्षक बलराम सिंह, जो पिपरी थाना प्रभारी थे, उनको पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह निरीक्षक शिवचरन राम को पिपरी थाने का प्रभार सौंपा गया है । निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से कुंभ मेला सेल का प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक राज किशोर को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।
उपनिरीक्षकों में सियाकांत चौरसिया को शहजादपुर चौकी से मकदूमपुर चौकी, जयप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर चौकी भेजा गया है। विजय शंकर मौर्या को मकदूमपुर चौकी से डायल 112 में स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा, अरुण कुमार मौर्या को फील्ड यूनिट का प्रभारी, विश्वनाथ पाल को मंझनपुर, फारुख खान और आनंद कुमार सिंह को पश्चिम शरीरा, जबकि धीरेन्द्र कुमार सिंह को थाना चरवा भेजा गया है। विकास चंद्र मिश्र का स्थानांतरण सैनी और श्रवण कुमार शुक्ला का महेवाघाट किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने इन बदलावों को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। इस कदम से पुलिस संचालन में दक्षता बढ़ाने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की उम्मीद है।