Mon. Dec 23rd, 2024

उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में डीएम के निर्देश मे किया गया निरीक्षण, निरीक्षण में दो समितियाँ मिली बंद

दो समितियों के सचिवों का एक दिन का वेतन किया अवरुद्ध , ओसा के सचिव का प्रभार एवआरव को-ऑपरेटिव द्वारा हटाने का दिया आदेश 

कौशाम्बी । सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों/बी-पैक्स में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में डीएम के निर्देशानुसार निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में दो समितियाँ (बी-पैक्स ओसा और करारी) बंद पाई गईं, जिसके परिणामस्वरूप दोनों समितियों के सचिवों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। साथ ही, ओसा के सचिव का प्रभार एवआरव को-ऑपरेटिव द्वारा हटाने का आदेश दिया गया है।

उप कृषि निदेशक कौशाम्बी द्वारा बी-पैक्स पट्टी परवेजाबाद और पिपरकुंडी का निरीक्षण किया गया, जहाँ किसानों से बातचीत की गई और उन्हें नैनो यूरिया व डीएपी का वितरण कराया गया। उन्हें उर्वरकों का भूमि की आवश्यकताओं के अनुसार उचित मात्रा में प्रयोग करने के निर्देश भी दिए गए। इसी तरह, जिला कृषि अधिकारी द्वारा बी-पैक्स शम्साबाद का निरीक्षण किया गया, जहाँ सचिव और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान नैनो यूरिया और डीएपी के स्टॉक को पॉस मशीन के अनुसार सही पाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी समितियाँ समय पर खोली जाएं और एवआरव को-ऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विभिन्न क्षेत्रों से आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करें, ताकि समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें