Mon. Dec 23rd, 2024

आखिर कहा है संजीव,जिंदा है हो गई हत्या ,घर से हो गया था अपहरण,चरवा थाने क्षेत्र मे हुई घटना

👉 दो साल बीता नही लगा संजीव का सुराग ,पत्नी उसकी आने की आस में हो गई पागल।

👉 20 अप्रैल 2022 को चौराडीह से किया गया है अपहरण ,नही दर्ज किया गया है आज तक मुकदमा ।

कौशाम्बी। आखिर कहा गायब हो गया संजीव, 20 अप्रैल 2022 को घर से दीपू पुत्र बुलाकीलाल निवासी मर्दापुर मनौरी ने रात 9 बजे घर से किया अपहरण । बाइक से आया और चौराड़ीह सुसराल से किया संजीव का अपहरण , आज तक नहीं लगा संजीव और पिंटू का सुराग । पत्नी पति की चिंता हो गई पागल । गौसपुर कटहुला में जमीन बनी अपहरण का कारण । मुस्लिमो ने जमीन कब्जा करने का पहले भी बनाया था दबाव। पत्नी हो गई पागल, बच्चे है अनाथ । थाना चरवा के चौराडीह का है मामला।

अमरनाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें