Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने की कार्यवाही, जिला अस्पताल के सामने मानक विहीन चार अस्पतालों कों किया सीज़

👉 बिना रिस्ट्रेशन चल रहा था दो हॉस्पिटल ,जिला मुख्यालय मंझनपुर के जिला अस्पताल के सामने का मामला ।

👉  निर्धारित मानक पर खरा ना उतरने वाले चार निजी अस्पतालों को किया गया सीज, महकमे मे मचा हड़कंप 

कौशाम्बी। जिले में जिला अस्पताल के सामने चल रहे मानक विहीन प्राइवेट अस्पतालों पर डीएम की नजर तिरछी हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंझनपुर मुख्यालय स्थित कई निजी अस्पतालों की जांच टीम के सदस्यो द्वारा की गई थी। इनमें कई अस्पताल मानक पर खरे नहीं उतरे। भवन का नक्शा ना पास होना, अस्पतालों में पैनल के डॉक्टरों का न मिलना, साफ सफाई की अनुचित व्यवस्था, अन अटेंडेड मरीज, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना चलने वाले और कई अस्पतालो के बेसमेंट में संचालित होने जैसी कई कमियां उजागर हुई है । उक्त का संज्ञान लेते हुए कौशांबी के सीएमओ द्वारा प्रशासन के सहयोग से चार अस्पतालों यथा विष्णु, वात्सल्य, राफिया एवं एनजीएम हॉस्पिटल को सीज किया गया है । शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सदर एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें