Mon. Dec 23rd, 2024

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंझनपुर में नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित महोत्सव का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने शिक्षकों द्वारा नवाचार के सम्बन्ध में लगायी गई स्टॉलों का भ्रमण कर किया अवलोकन

कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मंझनपुर में नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों द्वारा नवाचार के सम्बन्ध में लगाई गई स्टॉलों का भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों द्वारा बनाए गए टी0एल0एम0 की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों द्वारा निपुण विद्यालय बनाने की दिशा में किए जा रहें कार्यों का एवं कक्षा शिक्षण में प्रयोग किए जाने वाले नवाचारों का आधिकारिक प्रयोग पर बल दिया, ताकि जनपद निपुण जनपद बन सकें। उन्होंने निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में शिक्षकों द्वारा किए जा रहें प्रयासों की सराहना भी की।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सच्चिदानंद यादव द्वारा बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से किए जा रहे नवाचारों के प्रयोग पर विशेष बल दिया। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य सुश्री निधि शुक्ला के द्वारा जनपद के शिक्षकों द्वारा किए जा रहें नवीन प्रयोगों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आवश्यकता के साथ जोड़ा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने समस्त ब्लॉकों से शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम को कक्षा शिक्षण में प्रयोग के द्वारा छात्रों के अधिगम स्तर को उच्च करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। नवाचार मेले का उद्देश्य-नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज जो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक/गुणात्मक परिवर्तन, कक्षा शिक्षण में लर्निंग आउटकम की संप्रति, निपुण लक्ष्य की प्रति, नामांकन, उपस्थिति में वृद्धि, आईसीटी के प्रयोग, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक है, के प्रयोग को बढ़ावा देना हैं।
इस अवसर पर डॉ0 संदीप तिवारी, कौशलेंद्र मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र,  राजेंद्र भारतीय , शबनम सिद्दीकी द्वारा समन्वय किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक के 10-10 शिक्षकों द्वारा नवाचार के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें