जब डीएम साहब पैदल पहुचे एआरटीओ ऑफिस ,बनवाने अपना ड्राइविंग लाईसेंस ,जानकारी हुई तो दलालों मे मचा हड़कंप
👉 लोगों के बीच तेजी से फैल रही जिलाधिकारी की ईमानदारी और न्यायिक छवि । डीएम की कार्य करने की शैली से प्रसन्न हो रही है जिले की जनता ।
👉 जब आम आदमी बनकर लाइसेंस बनवाने पहुंचे डीएम एआरटीओ ऑफिस ,तो जाना वहा का हाल,खुली एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों की पोल ।
👉 डीएम की इस कार्य शैली से जिले के अन्य विभागीय अधिकारीयों, थानों और राजस्व कर्मियो में भी मचा है हड़कंप, पता नहीं कब कहा प्रकट हो सकते हैं डीएम ।
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जब मंगलवार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एआरटीओ ऑफिस पहुंचे तो वहा की हकीकत से रूबरू हुए है । एआरटीओ ऑफिस के बाहर बैठे दलालों से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए डीएम साहब आम आदमी की तरह बात करने लगे । डीएम साहब ने अपना लाइसेंस बनाने के लिए जब दलालों से बात किया तो किसी ने 3500 रूपए तो किसी ने 4000 में लाइसेंस बनाने की बात कही है । जब डीएम साहब कहा की और कुछ कम पैसे ले लो इतना ज्यादा है तो दलाल ने कहा इससे कम नहीं लगेगा । फिर कुछ देर बाद जिलाधिकारी ने उप संभागीय कार्यालय के अंदर पहुंचे जहां पर तैनात बाबू से लाइसेंस बनाने के संबंध में फीस आदि के बारे मे बात करने लगे ।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी को किसी ने नहीं पहचाना है ,फिलहाल कुछ देर बाद जब डीएम साहब एआरटीओ ऑफिस से जानकारी लेकर बाहर निकल रहे थे तभी एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल अंदर प्रवेश किए और गेट पर ही डीएम साहब से मुलाकात हो गई । जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई तो पूरे उप संभागीय कार्यालय तथा बाहर दलालों में हड़कंप मच गया है ।
बता दें कि की डीएम साहब कुछ दूर पर अपनी गाडी खड़ी करके पैदल एआरटीओ कार्यालय पहुंचे जहा दलालों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की बात करने लगे । दलाल उनको आम आदमी समझकर लाईसेंस बनवाने के लिए अपना अपना रेट बताने लगे। डीएम साहब ने मोल भाव भी किया की कुछ कम ले लो लेकिन दलाल ने कहा की इससे कम मे लाईसेंस नही बनेगा। फिलहाल डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एआरटीओ कार्यालय में दलालों द्वारा चल रहे इस धंधे को खुद क्रास चेकिंग कर हाल जानने का प्रयास किया है । जिलाधिकारी के इस कारनामे से जहां जनता मे सराहना हो रही है वहीं अधिकारियों की नींद उड़ रही है । जिले में अन्य विभाग के अधिकारियों की हालत खराब है कि जिलाधिकारी पता नहीं कब किस भेश में कहां प्रकट हो जाएं , इससे लोगो की हालत खराब है ।
जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस एवं उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण ।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त पटल सहायक अपने-अपने पटल पर उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त पटल सहायकों से उनके द्वारा किये जा रहें कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर पटल सहायकों द्वारा उनको आवंटित/किये जा रहें कार्यों के बारे में बताया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रांगण में उपस्थित आमजन-मानस से बात-चीत करने पर एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह ड्राइविंग लाइसेन्स खो जाने के उपरान्त उसकी द्वितीय प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन करने आया है। इसी प्रकार एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह वाहन को वरासत कराने के लिए सम्बन्धित पटल सहायक से जानकारी प्राप्त करने के लिए आया हैं एवं वहॉ पर उपस्थित अधिवक्ता से पूॅछताछ करने पर बताया गया कि वह ड्राइविंग लाइसेन्स के नवीनीकरण के आवेदन के सम्बन्ध में आया हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वहॉ पर उपस्थित अन्य लोगों से भी बात-चीत कर जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये।
बता दे कि जब से जिला अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कौशांबी जनपद का कार्य भार संभाला है तब से उनके कार्यों के प्रति जहां जनता में खुशी है वहीं जिलाधिकारी का हर आम जनता से सीधे मुखातिब होना आम तौर पर उनकी फरियाद सुनकर तुरंत एक्शन लेना यह काबिले तारीफ है जो जिले के लोगो की जुबान में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
अमरनाथ झा पत्रकार – 9415255415 , 8318977396