जिला मुख्यालय से सटे भड़ेसर गांव सरकारी जमीन कब्जा की शिकायत, गांव के राष्ट्रपती पुरस्कार प्राप्त टीचर, अमीन, और वार्ड ब्वाय पर कब्जा का आरोप, तथ्यों को छुपाकर दाखिल किया वाद, शिकायत कर जांच की उठी मांग
👉 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक ,अमीन , तथा वार्ड ब्वाय ने कर रखा है ग्राम सभा की करोड़ो की जमीन पर कब्जा ।
👉अध्यापक वा अमीन हो चुके हैं सेवा निवृत, वार्ड ब्वाय अभी कर रहा है नौकरी। खुलेआम गांव में बना चर्चा का विषय..
👉 सूत्रों की माने तो दुर्गा प्रसाद शुक्ला निवासी भाड़ेसर तहसील सिराथू ने अवैध तरीके से बनाई अरबों की संपत्ति ।
एसडीएम सिराथू के वाद दायर कर 30 अगस्त 1997 को कराया था आदेश , जानकारी होने पर हुई शिकायत
कौशांबी । जिले के सिराथू तहसील के ग्राम सभा भडेसर जो जिला मुख्यालय से जुड़े करोड़ की वेस कीमती जमीन पर कथित भूमाफियाओं द्वारा किया गया है ।
बता दें कि ग्राम सभा की कीमती जमीन पर कब्जा करने वाला व्यक्ति एक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापक दुर्गा प्रसाद शुक्ला है तो दूसरे गोरखनाथ तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे और साथ ही वार्ड बॉय कुशलानंद जो वर्तमान में सरसावा ब्लाक में पीएचसी में नियुक्त बताए जाते हैं । इन तीनों द्वारा सरकारी सेवा में रहते हुए तथ्यों को छुपा करके ग्राम सभा की जमीन कब्जा किया गया है। आराजी नंबर 207 रकबा 0. 228 169 आराजी नंबर 169 रकबा 0.8 तथा आराजी नंबर 2024 हेक्टेयर पर करीब 30- 35 वर्षों से कब्जा कर रखा है । गाटा संख्या 207 खतौनी में तालाब दर्ज है, इसी तरह से इन माफियाओं द्वारा सरकारी पदों पर रहते हुए तत्कालीन एसडीएम सिराथू के यहां तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर एवं सच्चाई छुपाकर वाद दायर कर रखा है। मौजूदा समय में सिराथू तहसील में यह मुकदमा चल रहा है । इस मामले की शिकायत गांव के ही इंद्रजीत ने लिखित रूप से एसडीएम सिराथू से 2022 में शिकायत की है । इस किए गए शिकायत में बताया है कि तीनों लोग सरकारी नौकरी में हैं और तथ्यों को छुपा कर सरकारी जमीन हड़पना चाह रहे हैं । मौजूदा समय में यह जमीन करोड़ की जो संपत्ति है , इन तीनों के कब्जे में है ।
ग्राम सभा के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन भू – माफियाओं की ओर आकृष्ट कराया है । ग्रामीणों ने मांग किया है कि वाद को निरस्त करते हुए ग्राम सभा की जमीन मुक्त कराई जाए और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए । वर्तमान समय में दुर्गा प्रसाद अध्यापक और गोरखनाथ अमीन सेवानिवृत हो चुके हैं तथा कुशलानंद पीएचसी सरसवा में नौकरी कर रहे हैं । इस पूरे मामले की यदि गहराई से छानबीन और जांच हुई तो बहुत बड़ा भूमि घोटाला सिराथू तहसील के भड़ेसर ग्राम सभा में निकलेगा ।
अमरनाथ झा पत्रकार , 9415254415