Sat. Apr 27th, 2024

कौशाम्बी पुलिस पर लग रहा सवालिया निशान, असरफ के साले का नाम क्यों किया मुकदमे से बाहर-दिया गया क्लीन चिट, जबकि अतीक असरफ से जुड़े मामलों मे सरकार है गंभीर

अतीक असरफ से जुड़ी बड़ी खबर सवालों के घेरे में कौशांबी पुलिस

======================================== 

👉 पुलिस ने असरफ के साले का नाम मुकदमे से किया बाहर ,दिया क्लीन चिट । गौ- बद्ध अधिनियम के तहत लिखा गया था मुकदमा ।

👉 पुलिस ने किया लम्बा खेल ,जांच का विषय। थाना चरवा का है मामला ।

👉 इसी तरह सांडीपन घाट थाना क्षेत्र मे अतीक के बहनोई के गाड़ी के मामले मे लीपापोती करने पर पुलिस पर हुईं थी कार्यवाई ।

कौशांबी पुलिस का एक चौकाने वाला कारनामा सामने आया है । जहा एक तरफ योगी सरकार अतीक असरफ मामले को गंभीरता से ले रही हैं वहीं कौशाम्बी पुलिस असरफ के साले को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है । बता दे कि क्राइम नम्बर 185 /21 के तहत चरवा थाने में असरफ के साले सिवली निवासी हटवा के खिलाफ 27 अगस्त 2021 को धारा 3/5 क , 5/8 के तहत मुकदमा लिखा गया था। इस मुकदमे की विवेचना आदित्य सिंह कर थे जिसमें लम्बा खेल किया है । इसमें कुल 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था जिसमे असरफ के साले सिवली पुत्र नईमुद्दीन निवासी हटवा थाना पूरामुफ्ती का नाम रिपोर्ट में आरोपी नंबर 5 के स्थान पर दर्ज है । इस मामले तत्कालीन समय जांच कर आदित्य कुमार और तत्कालीन रहे थाना प्रभारी तथा सर्किल अफसर क्या किए । कैसे उस समय सिवली का नाम एफआईआर से बाहर निकाल दिया गया है और उसे क्लीन चिट दे दी गई है । कौशाम्बी पुलिस पर यह एक बड़ा सवालिया निशान लगा रहा है की जहां योगी सरकार अतीक असरफ से जुड़े हर मामले को गंभीरता से ले रही है वही कौशाम्बी पुलिस असरफ के साले को बचाने में सहायक क्यों हो रही है आखिर इसकी वजह क्या है । असरफ के साले सिवली और उसकी पत्नी जैनब के नाम वफ्फ की सम्पत्ति सल्लाहपुर में भी अवैध तरीके से कब्जा कर बेचने के मामले में भी प्रयागराज के थान पूरामुफ्ती मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसकी जॉच चल रही है । एक तरफ सरकार सिवली के नाम मुकदमे से कर रही है वही कौशाम्बी पुलिस चरवा थाने में दर्ज मुकदमें में असरफ के साले को क्लीन चिट दे रही हैं। अब देखना है कि कौशाम्बी वाइस की खबर का संज्ञान शासन प्रशासन लेकर इस मामले में क्या कार्रवाई करता है यह एक बड़ा सवाल है ।

इस मामले में इस मामले में जब वर्तमान चायल सर्किल अफसर मनोज कुमार रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि इसकी पुनः जांच कराई जाएगी ।

अमरनाथ झा पत्रकार , 8318977396  ,  9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें