Fri. May 3rd, 2024

एसओजी और साइबर पुलिस ने 3 मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, विभिन्न परीक्षा में पास कराने के नाम पर करते थे ठगी,कई लाख नगद,एक बलेनो गाड़ी आदि बरामद

👉 कौशाम्बी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी । विभिन्न परीक्षाओ में ठगी करने वाले मुन्ना भाई गैंग के 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार 

👉 एसओजी, साइबर सेल,सर्विलांस टीम ने किया है अरेस्ट । 8.84 लाख कैश, बलेनो कार,2 लैपटॉप,एडमिट कार्ड किया गया बरामद । मोबाइल, चेक, पुलिस आईकार्ड,फर्जी कागजात भी मिले । एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव के नेतत्व में मिली सफलता ।

👉 ठगी करने वाले अंतर्जनपदी गिरोह के ऊपर गैंगस्टर की भी होगी कार्रवाई – एसपी बृजेश श्रीवास्तव।

कौशांबी। जिले मे मेधावी छात्रों से नकली दस्तावेज देकर ठगने वाले
अंतर्जनपदी गिरोह का साइबर एसओजी की संयुक्त टीम ने ओसा चौराहा नहर पुलिया के पास से अंतर्जनपदी गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है ।

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 8 लाख 84 हजार नगद,एक बलेनो कार , 2 लैपटाप और 5 मोबाइल  बरामद किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस की नक़ली आईं0डी मोहर बरामद हुआ है ।  गिरोह के सदस्यों द्वारा सीधे-साधे परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ठगने का काम किया जाता था ।

पुलिस की फर्जी आईडी नकली दस्तावेज के जरिए अभ्यर्थियों को ठगने का काम करते थेz । इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलते साइबर एसओजी की टीम ने ओसा नहर पुलिया के पास से एक बैलेनो गाड़ी में बैठकर भागने का प्रयास किए । गाड़ी बंद होने के कारण भागने में असफल अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर थाना मंझनपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें