जिले में तीनों आबकारी इंस्पेटर का हुआ गैर जनपद ट्रान्सफर
कौशांबी । जिले में आबकारी विभाग के तीनों तहसीलों के आबकारी इंस्पेक्टर्स का गैर जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है ।यह ट्रांसफर शासन की परदर्सिता नीति के तहत आनलाइन हुए ट्रांसफर किया गया है । बता दें कि सिराथू आबकारी इंस्पेक्टर रहे अरुण कुमार का मैनपुरी सदर में तबादला हुआ है । चायल इंस्पेक्टर साहब सिंह पाल का मेरठ सेक्टर 2 और मंझनपुर इन्स्पेक्टर बीर प्रताप सिंह का मुरादाबाद सेक्टर 4 में ट्रांसफर हुआ है । वही सैलेंद्र कुमार गौतम का कैराना सामली से मंझनपुर के लिए ट्रांसफार हुआ है ,तो वही बिसौली बदायूं से सुनील कुमार सिंह का सिराथू के लिए और दिनेश कुमार यादव आबकारी इंस्पेक्टर का हंडिया प्रयागराज से चायल सर्किल के लिए ट्रांसफार हुआ है।