जिला निर्वाचन अधिकारी ने को कलेक्ट्रेट में बैठक, कलेक्ट्रेट में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट का प्रदर्शन केन्द्र स्थापित करने का दिए निर्देश
जिला मुख्यालय में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रदर्शन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश ।
कौशाम्बी। जिला मुख्यालय मे जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के लिए प्रर्दशन केन्द्र स्थापित किया है। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, कलेक्ट्रेट में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट का प्रदर्शन केन्द्र को स्थापित करने के निर्देश दियें है । दिनांक 10 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर निर्वाचन की घोषणा के दिनांक तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने प्रदर्शन केन्द्र को सकुशल संचालन के लिए मास्टर ट्रेनरों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगायी है।
मास्टर ट्रेनर प्रमोद सिंह, अनुदेशक आई0टी0आई0 की 10 जनवरी से 16 जनवरी तक ड्यूटी लगायी गई है। इसी प्रकार प्रभात सिंह अनुदेशक की 17 जनवरी से 23 जनवरी तक, अजय कुमार अनुदेशक की 24 जनवरी से 30 जनवरी तक, सुरेश कुमार कुशवाहा अवर अभियंता की 31 जनवरी से 06 फरवरी तक, अवधेश कुमार मौर्य अवर अभियंता की 07 फरवरी से 13 फरवरी तक, देश दीपक अवर अभियंता की 14 फरवरी से 20 फरवरी तक एवं धर्मेन्द्र सिंह अवर अभियंता की 21 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक ड्यूटी लगायी गई है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर कलेक्ट्रेट में स्थित केन्द्र (ई0डी0सी0) पर नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर जनसामान्य/प्रतिभागियों को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की जानकारी देना सुनिश्चित करने को कहा है ।