केन्द्र सरकार के नए कनून का ड्राइवरो ने किया विरोध, जिले मे कई जगह हुआ चक्काजाम, कनून वापस लेने की मांग
कौशाम्बी । जिले में कोखराज पर बने टोल प्लाजा पर इन दिनो काफी नुकसान हो रहा है। बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून को लेकर वाहन चालक पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे है । वाहन चालकों के प्रदर्शन के चलते सड़को पर ट्रक सहित अन्य वाहनों की संख्या बहुत सीमित दिखाई दे रही है । वही कोखराज टोल प्लाजा पर प्रतिदिन की भांति बहुत कम संख्या में ट्रक निकल रहे है,जिसके चलते टोल प्लाजा के मालिक को लगभग 60 लाख रुपए प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है।
बता दें कि केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नए कनून से वाहन चालकों के हड़ताल सुरु हो गए हैं और प्रदर्शन के चलते कोखराज टोल प्लाजा पर ट्रको का आवागमन बिलकुल कम हो गया है । वही ट्रको के कोखराज सहित कुल पांच टोल प्लाजा पर ट्रक/वाहन नही चलने से कंपनी को लाखो का नुकसान हो रहा है। जब इस संबंध में कोखराज टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी को कोखराज टोल प्लाजा सहित हमारे पांच टोल प्लाजा से सरकार को 74.50 लाख रुपए प्रतिदिन देने होते है । जिसमे पहले से ही हमारी कंपनी को नुकसान हो रहा है,वही वाहन चालकों की हड़ताल और प्रदर्शन के चलते कंपनी को इस समय बहुत कम वसूली आ रही है । वसुली कम आने से कंपनी को लगभग 60 लाख रुपए का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है।