Mon. Dec 23rd, 2024

नहीं रुक रहा है कौशाम्बी में धान खरीद मे घोटाला ,अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा खेल,खाली ट्रक मे धान दिखाकर भेजा जाता है राइस मिल

खाली ट्रक मे 650 बोरी धान दिखाकर कर भेजा जा रहा था अझुवा मंडी,ओशा चौराहा पर ट्रक को पकड़ा ।

कौशांबी । जिले में धान मे घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है , यहां अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार चरम पर है । जहां हाल ही में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया के नाम लगभग ढाई सौ कुंतल धान फर्जी तरीके से बेचा गया ,वहीं अब धान खरीद सेंटरों से ट्रकों में फर्जी तरीके से खाली ट्रकों में धान दिखाकर अझुवा श्रीराम इंडस्ट्रीज भेजा गया है। ट्रक नम्बर UP70 DT 3031 मे 650 बोरियां धान लदा दिखाया गया है और धान ना भेज कर खाली ट्रक को धान मिल अझुवा तक भेजा जा रहा था । धान के मामले में अधिकारियो द्वारा पैसा हड़प करने का घोटाला सामने आया है ।

बता दें कि खाद विभाग/ एफसीएस का गोदाम कौशांबी के बिजिया चौराहे के पास है ,जहां पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर कंचन सिंह है । इनके द्वारा अब तक बताया जा रहा है कि तीन बार खाली ट्रकों को भेज कर जिसमें 650 बोरी धान लोड कर विजया चौराहा से अझुवा श्रीराम इंडस्ट्रीज धान मिल भेजा गया है । इस तरह से खाली गाड़ी को भेज कर पर्ची ,बिल बनाकर वकायदा ट्रक को भेजा जाता है लेकिन उसमें माल लदा नहीं होता है ।

जब इस मामले की तहकीकात करने के लिए मीडिया टीम लगाकर विजया चौराहा से निकली ट्रक को ओषा चौराहा पर पकड़ा गया तो उसे ट्रक में धान लदा नहीं था और ट्रक खाली था,गाड़ी पकड़ी गई है ,जो अझुवा के लिए जा रही थी । उस गाड़ी में ड्राईवर के पास इंडस्ट्री का नाम आदि रसीद में अंकित था । ड्राइवर ने बताया यह गाड़ी विजया चौराहा से अझुवा के लिए श्रीराम इंडस्ट्रीज में जा रही थी लेकिन गाड़ी खाली ही जाने को कहा गया है । इसके पहले भी दो बार और ऐसा ही किया गया है । ड्राइवर रंजीत के पास जो रसीद है उसमे पूरा विवरण मौजूद है।

जब इस मामले में खाद्य विभाग के मार्केटिंग इंस्पेक्टर कंचन सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा माल अझुबा भेजा गया था, ट्रक ड्राइवर माल खाली करके वापस लौटा था ,खाली ट्रक दोबारा जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें